/newsnation/media/media_files/2025/08/13/akash-deep-on-gautam-gambhir-2025-08-13-18-44-40.jpg)
Akash Deep On Gautam Gambhir Photograph: (social media)
Akash Deep On Gautam Gambhir: इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले आकाशदीप का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इसके पीछे की वजह है उनका बयान, जो उन्होंने टीम इंडिया के एक खास शख्स के लिए दिया है. इस बयान में उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट खास शख्स को दिया है.
आकाशदीप ने क्या कहा?
आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था और अब वह जिसकी तारीफ कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. आकाश दीप यह नहीं भूल सकते कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल में 66 रन बनाने के बाद उनसे क्या कहा था.
आकाशदीप ने कोच गंभीर की सराहना करते हुए कहा, ‘गौतम भाई ने मुझसे कहा, तुमको खुद पता नहीं तुम क्या कर सकते हो. देखो, मैं तुमसे कह रहा था कि तुम यह कर सकते हो. तुम्हें हमेशा इसी समर्पण के साथ खेलना होगा.गौतम भाई बहुत ही जुनूनी कोच हैं. वह हमेशा हमें प्रेरित करते हैं. वह मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर मुझसे भी ज्यादा विश्वास करते हैं.’
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी छाए आकाशदीप
तेज गेंदबाज आकाशदीप ने फरवरी 2024 में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें गंभीर के नेतृत्व में भी खेलने का मौका मिला. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा रहा था और ब्रिस्बेन तथा मेलबर्न टेस्ट में खेला था.
फिर इंग्लैंड में आकाश लीड्स टेस्ट में नहीं खेले, लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए. द ओवल में आकाशदीप ने बतौर नाइटवॉचमैन 66 रनों की पारी खेली, जिसने आखिरी मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: DPL 2025 में धूम मचाने वाले ये 3 बल्लेबाज IPL 2026 में हो सकते हैं मालामाल, नंबर-3 होगा फेवरेट