/newsnation/media/media_files/2025/08/13/these-3-players-playing-well-in-dpl-2025-who-can-get-big-bid-in-ipl-2025-2025-08-13-18-36-37.jpg)
These 3 players playing well in dpl 2025 who can get big bid in IPL 2025 Photograph: (social media)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है, लेकिन सभी फ्रेंताइजी ने अभी से अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होगा. ऑक्शन में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के खिलाड़ी भी मालामल हो सकते हैं. चलिए उन 3 नाम पर नजर डालते हैं, जो DPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल 2026 में एंट्री हासिल कर सकते हैं.
अर्पित राणा (Arpit Rana)
इस लिस्ट में पहला नाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अर्पित राणा का आता है. अर्पित DPL के इस सीजन में लगातार रनों की बारिश कर रहे है. टूर्नामेंट के शुरुआती 6 मैचों में वह लगभग 73 की बेहतरीन औसत और 158 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 364 रन बना चुके हैं. 6 पारियों में उन्होंने 4 बार 50+ का स्कोर बनाया. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अर्पित पर पैसों की बारिश हो सकती है.
सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan)
इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यू दिल्ली स्ट्राइकर्स के ओपनर सार्थक रंजन का आता है. सार्थक भी इस सीजन लाजवाब फॉर्म में नजर आए हैं. 4 मैच में वह 63 की औसत और 143.18 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 252 रन बना चुके हैं. सार्थक ओपनिंग के अलावा ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में इके ऊपर भी मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
यश ढुल (Yash Dhull)
लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके यश ढुल का आता है. कहने को यश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 4 मैच खेल चुके हैं, लेकिन पिछले सीजन वल अनसोल्ड रहे थे. यशDPL 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से खेल रहे हैं और सीजन के अपने पहले ही मैच में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ा था. यश अब तक खेले 4 मैचों में 169 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 187 रन बना चुके हैं. ढुल पर भी मिनी ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी की नजर रह सकती है.
ये भी पढ़ें: ICC ODI RANKING: बिना खेले ODI रैंकिंग में टॉप-2 में कैसे पहुंच गए रोहित शर्मा? कारण जानना है जरूरी