ICC ODI RANKING: बिना खेले ODI रैंकिंग में टॉप-2 में कैसे पहुंच गए रोहित शर्मा? कारण जानना है जरूरी

ICC ODI RANKING: आप भी सोच रहे होंगे कि भला रोहित शर्मा बिना खेले ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-2 में कैसे पहुंच गए हैं. तो आइए आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

ICC ODI RANKING: आप भी सोच रहे होंगे कि भला रोहित शर्मा बिना खेले ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-2 में कैसे पहुंच गए हैं. तो आइए आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma updated rainking

rohit sharma updated rainking Photograph: (social media)

ICC ODI RANKING: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का जलवा दिखा. टॉप-5 में 3 भारतीय शामिल हैं. मगर, यहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले कुछ वक्त से वनडे मैच बिना खेले ही ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा को फायदा हुआ है और वह टॉप-2 में पहुंच गए हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस के जहन में सवाल है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया? तो आइए इस आर्टिकल में आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं कि बिना खेले ही रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में फायदा कैसे हुआ.

रोहित कैसे टॉप-2 में हुए शामिल?

Advertisment

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने पिछला वनडे मैच 9 मार्च चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. उसके बाद से ही वह एक्शन में नहीं हैं. मगर, फिर भी अब जब आईसीसी ने वनडे रैंकिंग अपडेट की, तो रोहित को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी वजह बाबर आजम हैं. दरअसल, पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें बाबर आजम का बल्ला कुछ खास रन नहीं बना सका, जिसके चलते उन्हें अपडेटेड वनडे रैंकिंग में खासा नुकसान हुआ. उन्होंने पिछले 3 वनडे मैचों में कुल 56 रन ही बनाए. इसी वजह से वह 751 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ ताजा रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक आए हैं. वहीं, रोहित शर्मा बिना कुछ किए ही दूसरे नंबर पर पहुंच गए. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित को दूसरे नंबर पर पहुंचाने में बाबर आजम का ही हाथ है.

रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 273 मैच खेले हैं, जिसमें 48.76 के औसत और 92.80 की स्ट्राइक रेट से 11168 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं.

टॉप-5 में 3 भारतीय

ICC ODI Rainking में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला दिख रहा है. टॉप पर 784 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शुभमन गिल काबिज हैं. वहीं, विराट कोहली ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. वह 736 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड जीतकर शुभमन गिल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, क्या जानते हैं आप

ये भी पढ़ें: ICC ODI Ranking में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अभी भी है दबदबा, जानें किस नंबर पर है कौन

sports news in hindi cricket news in hindi आईसीसी ICC ODI Ranking आईसीसी वनडे रैंकिंग
Advertisment