/newsnation/media/media_files/2025/08/13/shubman-gill-becomes-the-first-cricketer-to-win-4-icc-player-of-the-month-awards-2025-08-13-13-36-56.jpg)
Shubman Gill becomes the first Cricketer to win 4 ICC Player of the month awards Photograph: (social media)
Shubman Gill Record: भारतीय टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल का नाम चर्चा में बना हुआ है. उन्हें जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस खिताब को जीतने के साथ ही शुभमन ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. जी हां, वह सबसे ज्यादा 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. आइए बताते हैं कि गिल ने कितनी बार इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया है.
शुभमन गिल को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
शुभमन गिल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा सम्मान दिया है. आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द जुलाई चुना है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल ने रनों का अंबार लगाया था. जिसके चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. गिल ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को पछाड़कर इस हॉनर को हासिल किया.
Captain Fantastic 🙌
— ICC (@ICC) August 12, 2025
Shubman Gill becomes the first to win the ICC Men’s Player of the Month honour four times 🎖️
More 👉 https://t.co/lRJ5C68kLtpic.twitter.com/A47tyCyJPJ
गिल ने कब-कब जीते हैं ये अवॉर्ड?
जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भारत के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए गिल को मंगलवार को जुलाई 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला. ये गिल का चौथा अवॉर्ड रहा.गिल ने इससे पहले फरवरी 2025 और जनवरी व सितंबर 2023 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता था. शुभमन गिल सबसे ज्यादा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
इंग्लैंड सीरीज में जमकर बनाए थे रन
इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम इंडिया का आगे बढ़कर नेतृत्व किया. गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन जड़े. उनका औसत 75.40 का रहा था. इस दौरान शुभमन ने चार शतक लगाए. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राइट हैंड बैटर ने 387 गेंदों पर 269 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में भी गिल के बल्ले से 161 रन आए. वह प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुने गए.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, नंबर-2 पर है भारतीय दिग्गज
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने कितनी बार जीता है एशिया कप? पाकिस्तान का रिकॉर्ड शर्मनाक