/newsnation/media/media_files/2025/08/13/batsman-made-most-number-of-centuries-in-asia-cup-2-indian-in-top-5-2025-08-13-12-58-42.jpg)
batsman made most number of centuries in asia cup 2 indian in top 5 Photograph: (social media)
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं. यूएई में होने वाले इस इवेंट में टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. तो आइए मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंनेएशिया कपके इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
टॉप पर हैं सनथ जयसूर्या
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज है. जयसूर्या ने 1990 से 2008 तक एशिया कप में कुल 25 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 53.04 के औसत से 1220 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक आए.
विराट कोहली और संगाकारा ने बनाए 4-4 शतक
विराट कोहली और कुमार संगाकारा ने एशिया कप में 4-4 शतक लगाए, इसलिए दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. विराट की बात करें, तो उन्होंने 2010 से 2023 तक अपने करियर में एशिया कप के कुल 16 मैच खेले, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 61.83 के औसत से 742 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा. वहीं, संगाकारा ने 23 पारियों में 48.86 के औसत से 1075 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े.
शोएब मलिक का नाम तीसरे नंबर पर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का नाम लिस्ट में तीसरे पायदान पर है, जिन्होंने एशिया कप में 15 पारियों मं 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उन्होंने 65.50 के औसत से 786 रन भी बनाए.
2 शतक लगाने वाले हैं 3 भारतीय
एशिया कप में 2 शतक लगाने वाले कुल 7 बल्लेबाज हैं, जिसमें 3 भारतीय नाम शामिल हैं. इसमें शिखर धवन हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 2 शतक लगाए और 59.33 के औसत से 534 रन बनाए. सुरेश रैना 13 मैचों में 2 शतक लगाए, जिसमें 60.77 के औसत से 547 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसमें उन्होंने 21 पारियों में 2 शतक लगाए. 51.10 के औसत से 971 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने कितनी बार जीता है एशिया कप? पाकिस्तान का रिकॉर्ड शर्मनाक