/newsnation/media/media_files/2025/08/13/mohammed-rizwan-2025-08-13-17-53-22.jpg)
Mohammed Rizwan Photograph: (Social Media)
Mohammed Rizwan: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है. आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसे किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पाकिस्तानी कप्तान की फजीहत हो रही है.
34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडेसीरीज में पाकिस्तान को मिली हार
पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने अपने नाम किया, लेकिन वनडे सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पोल खुल गई. टीम के 2 बड़े खिलाड़ी बाबार आजम और मोहम्मद रिजवान इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. यहीं वजह है कि पाकिस्तान को 35 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
मोहम्मद रिजवान का आउट होने के बाद रिएक्शनवायरल
तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम उतना रन नहीं बना सकी, जितना अकेले वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने बनाया. शेहोप ने 120 रनों की पारी खेली. जबकि पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने 202 रनों से बड़ी जीत हासिल किया.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwann) इस मैच में डक पर आउट हुए. जेडन सील्स ने रिजवान को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. आउट होने के बाद रिजवान ने ऐसा रिएक्शन दिया, जैसे वे सेट होने के बाद आउट हुए हों. रिजवान आउट होने के कुछ देर बाद तक भी क्रीज पर थे. उसके बाद वो पवेलियन लौटे. रिजवान को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
Rizwan missed his century by exactly 100 runs 🤐
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 13, 2025
- But his reaction seems as if he got bowled on 99 😯
- What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/SD5YQmsdux
यह भी पढ़ें: ICC ODI RANKING: बिना खेले ODI रैंकिंग में टॉप-2 में कैसे पहुंच गए रोहित शर्मा? कारण जानना है जरूरी
यह भी पढ़ें: पकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगी जगह, PCB काटेगा पत्ता