Mohammed Rizwan: गोल्डन डक होने के बाद भी क्रिज नहीं छोड़ रहे थे मोहम्मद रिजवान, अब पाकिस्तानी कप्तान हो रहे हैं ट्रोल

Mohammed Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Mohammed Rizwan: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Rizwan

Mohammed Rizwan Photograph: (Social Media)

Mohammed Rizwan: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 34 साल बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है. आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसे किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पाकिस्तानी कप्तान की फजीहत हो रही है. 

34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडेसीरीज में पाकिस्तान को मिली हार

Advertisment

पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने अपने नाम किया, लेकिन वनडे सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पोल खुल गई. टीम के 2 बड़े खिलाड़ी बाबार आजम और मोहम्मद रिजवान इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. यहीं वजह है कि पाकिस्तान को 35 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.  

मोहम्मद रिजवान का आउट होने के बाद रिएक्शनवायरल

तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम उतना रन नहीं बना सकी, जितना अकेले वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने बनाया. शेहोप ने 120 रनों की पारी खेली. जबकि पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने 202 रनों से बड़ी जीत हासिल किया.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwann) इस मैच में डक पर आउट हुए. जेडन सील्स ने रिजवान को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. आउट होने के बाद रिजवान ने ऐसा रिएक्शन दिया, जैसे वे सेट होने के बाद आउट हुए हों. रिजवान आउट होने के कुछ देर बाद तक भी क्रीज पर थे. उसके बाद वो पवेलियन लौटे. रिजवान को इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  ICC ODI RANKING: बिना खेले ODI रैंकिंग में टॉप-2 में कैसे पहुंच गए रोहित शर्मा? कारण जानना है जरूरी

यह भी पढ़ें:  पकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगी जगह, PCB काटेगा पत्ता

sports news in hindi cricket news in hindi मोहम्मद रिजवान Mohammed Rizwan WI vs PAK
Advertisment