पकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगी जगह, PCB काटेगा पत्ता

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े फैसले ले सकता है. PCB 2 बड़े खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का पत्ता काट सकता है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़े फैसले ले सकता है. PCB 2 बड़े खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का पत्ता काट सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam Mohammed Rizwan

Babar Azam Mohammed Rizwan Photograph: (Social Media)

Babar Azam Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है. टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें इसी महीने के आखिरी तक अपनी-अपनी स्क्वाड का ऐलान कर देंगी. इस बार टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान टीम के स्क्वाड पर भी नजरें रहने वाली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने 2 स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप से बाहर कर सकता है. 

Advertisment

बाबर आजम पाकिस्तान टी20 टीम से चल रहे हैं बाहर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पिछले करीब एक साल से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला जाएगा. हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज खेला था. बाहर आजम को उस सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पिछले 4 टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हुई. 

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का कटेगा एशिया कप से पत्ता

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडेसीरीज में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें एशिया कप में मौका मिलेगा, इसकी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है. 3 टी20 मैचों की इस सीरीज में बाबर और रिजवान का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. बाबर 2 मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इतना ही नहीं मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान करीब 34 साल बाद वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज भी हार गई है.

एशिया कप ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी लग रहा है मुश्किल

एशिया कप 2025 में अब कम की उम्मीद है को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को मौका देगा. इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी पत्ता कट सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किस तरह की टीम चुनता है.

यह भी पढ़ें:  'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड जीतकर शुभमन गिल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, क्या जानते हैं आप

यह भी पढ़ें: 'देश से बड़ा कोई नहीं ', एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलकर किया विरोध

Babar azam बाबर आजम Mohammed Rizwan Asia Cup 2025 PCB PAKISTAN CRICKET TEAM cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment