/newsnation/media/media_files/2025/08/14/basit-ali-warn-team-india-for-ind-vs-pak-match-in-asia-cup-2025-says-itni-buri-tarah-mara-aap-soch-nahi-sakte-2025-08-14-15-30-23.jpg)
basit ali warn team india for ind vs pak match in asia cup 2025 says itni buri tarah mara aap soch nahi sakte Photograph: (social media)
Basit Ali Warn Team india: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. इस मुकाबले को लेकर जहां एक ओर फैंस में उत्साह है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेतावनी दे रहे हैं. उनका कहना है कि यदि एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला, तो पाकिस्तान भारत को बुरी तरह पीटेगा.
बासित अली ने दिया बड़ा बयान
चैंपियिसप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था. पहले तो भारत ने लीग स्टेज पर पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना किया और फिर सेमीफाइनल स्टेज पर भी भारत ने पाकिस्तान का बाइकॉट किया और मैच नहीं खेला.
नतीजन, भारत को टूर्नामेंट से बाहर भी होना पड़ गया. अब भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है, जिसपर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने प्रतिक्रिया दी है, जो किसी चेतावनी से कम नहीं है.
बासित अली ने कहा, 'मैं दुआ करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था. इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, कि आप सोच भी नहीं सकते. अगर हम अफगानिस्तान से हार गए तो इस देश में किसी को खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जैसे ही आप भारत से हारते हैं, पूरा देश पागल हो जाता है.'
14 सितंबर को होना है मैच
9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है, जिसका सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं, भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें, पिछली बार भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के डांस का वायरल वीडियो आपने देखा या नहीं, कैसे रितिका संग ठुमके लगा रहे हैं हिटमैन
ये भी पढ़ें: होटल इंडस्ट्री से लेकर फूड चेन तक, बड़े-बड़े बिजनेस करता है अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर का परिवार, ये है पूरी लिस्ट