/newsnation/media/media_files/2025/08/14/sachin-tendulkar-2025-08-14-16-08-56.jpg)
Sachin Tendulkar Photograph: (Social Media)
Sachin Tendulkar: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के लिए 14 अगस्त का दिन काफी स्पेशल है. आज के दिन 35 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था. सचिन तब टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने बने थे. सचिन ने 17 साल और 107 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल नाम है, जिन्होंने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 17 साल और 61 दिन के उम्र में शतक लगाकर इतिहास रचा था. इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद हैं. उन्होंने साल 1961 में 17 साल और 78 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 17 साल और 107 दिन की उम्र में शतक लगाया था, लेकिन जब तेंदुलकर ने शतक लगाया था तब वो टेस्ट क्रिकेट में मुश्ताक मोहम्मद के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी थे. हालांकि अब सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं.
मैनचेस्टर के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था अपना पहला शतक
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा था, जो उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी था. उन्होंने पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 136 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने शानदार शतक जड़ दिया था. सचिन ने 189 गेंदों में 119 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए थे.
इस मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 408 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, लेकिन सचिन तेंदुलकर के लिए यह शतक बेहद खास इसलिए भी था, क्योंकि उन्होंने मैनचेस्टर के मैदान पर शतक लगाया था जो हर खिलाड़ी का सपना होता है.
यह भी पढ़ें: किस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के? टॉप-4 में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल
यह भी पढ़ें: 'एशिया कप में इतनी बुरी तरह मारेंगे, सोच भी नहीं सकते', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को डराया