/newsnation/media/media_files/2025/08/13/most-sixes-in-international-cricket-2025-08-13-16-43-13.jpg)
Most Sixes in International Cricket Photograph: (Social Media)
Cricket Records: क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाजों ने गेंदबाजी की खूब पिटाई की है. भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, कीरोन पोलॉर्ड, निकोलस पूरन और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स जैसे कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज कांपते हैं. ये बल्लेबाज बड़े बड़े छक्के लगाकर गेंदबाजों की दशा और दिशा दोनों बिगाड़ देते हैं, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहें, जिन्होंने बल्ले से खूब छक्के लगाए. चलिए इस ऑर्टिकल में उन टॉप 4 मुख्य गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हैं.
वसीमअकरम (Wasim Akram)
पाकिस्तानी के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीमअकरम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज हैं. अकरम ने 460 इंटरनेशनल मैचों कुल 178 छक्के लगाए हैं. 104 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 414 विकेट चटकाए हैं. जबकि 3 शतकों की मदद से 2898 रन बनाए हैं. वहीं 356 वनडे मैचों में 502 विकेट लिए हैं और 3717 रन बनाए हैं.
मशरफेमुर्तजा (Shrafe Mortaza)
बांग्लादेश मशरफेमुर्तजा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 107 छक्के जड़े हैं.मुर्तजा ने 220 वनडे मैचों में 62 छक्के लगाए हैं. जबकि 36 टेस्ट में 22 छक्के जड़े हैं. वहीं 54 टी20 मैचों में कुल 23 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं. मशरफे मुर्तजा ने इंटरनेशनस क्रिकेट में कुल 390 विकेट चटकाए हैं.
नॉर्मनवनुआ (Norman Vanua)
पापुआन्यू गिनी (PNG) के खिलाड़ीनॉर्मनवनुआ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 96 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 57 वनडे मैचों में 49 छक्के जड़े. जबकि 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 छक्के लगाए हैं.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे गेंदबाज हैं.हरभजन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 81 छक्के जड़े हैं. हरभजन ने कई मैचों में बल्ले के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में कुल 2224 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 42 छक्के लगाए हैं. जबकि 236 वनडे मैचों में उन्होंने 35 और 28 टी20 मैचों में 4 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: पकिस्तान के 2 बड़े खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगी जगह, PCB काटेगा पत्ता
यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अभी भी है दबदबा, जानें किस नंबर पर है कौन