Asia Cup 2025: पहली बार इन 2 खिलाड़ियों के बिना एशिया कप खेलेगी Team India, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Asia Cup 2025: एशिया कप अब तक 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. दोनों ही बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे.

Asia Cup 2025: एशिया कप अब तक 2 बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. दोनों ही बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)

AsiaCup 2025:एशिया कप 2025 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगा. इसके लिए जल्दी ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा. इस बार टीम इंडिया अपने 2 बड़े खिलाड़ियों को मिस करने वाली है, ये रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. 

अब तक दो बार टी20 फॉर्मेट पर हुआ है एशिया कप

Advertisment

एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. दरअसल जिस भी फॉर्मेट का अगला वर्ल्ड कप होना होता है. उसी फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाता है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसी वजह से एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था, लेकिन अब सिर्फ 2 बार टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला गया है. 

टी20 एशिया कप में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

एशिया कप पहली बार साल 2016 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इसके बाद साल 2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया. दोनों बार टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आए थे. इतना ही नहीं टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. 

अब टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते हैं विराट और रोहित

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप में खेलते नजर नहीं आएंगे. ये पहली बार होगा जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और रोहित-विराट टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में भारतीय टीम के साथ-साथ फैंस भी रोहित और विराट को काफी मिस करने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें:  इस वजह से IPL 2025 के सीजन में CSK में शामिल हुए थे डेवाल्ड ब्रेविस, आर आश्विन ने कर दिया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 ऑक्शन में रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं ये 3 गेंदबाज, जो DPL 2025 में मचा रहे हैं तहलका

यह भी पढ़ें:  बूची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम घोषित, पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ खेलेंगे एक साथ

Team India Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma विराट कोहली Asia Cup 2025 रोहित शर्मा
Advertisment