/newsnation/media/media_files/2025/08/15/cristiano-ronaldo-lionel-messi-2025-08-15-21-56-31.jpg)
Cristiano Ronaldo Lionel Messi Photograph: (Social Media)
Cristiano Ronaldo: दुनिया के महान फुटबॉलर लियोनेलमेसी इसी साल के आखिरी यानी दिसंबर में भारत आ रहे हैं. वो देश के 4 शहरों का दौरा करेंगे. इसी बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है. ये खबरक्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर है. दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी भारत आ सकते हैं. दरअसल AFC चैंपियंसलीगटू 2025-26 के ड्रॉ में एफसी गोवा और रोनाल्डो की टीम अल-नासर को ग्रुप D में रखा गया है. वहीं लीग में दूसरी भारतीय टीम मोहन बागानसुपरजायंट्स को ग्रुप C में स्थान मिला है.
AFC चैंपियंस लीग टू 2025-26 के ड्रॉ के मुकाबले 16 सितंबर से शुरू होंगे और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 24 दिसंबर को खेला जाएगा. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले अगले साल 10 से 19 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. जबकि क्वार्टरफाइनल मैच 3 से 12 मार्च तक खेले जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले 7 से 15 अप्रैल और फाइनल 16 मई को खेला जाएगा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि क्रिस्टियानोरोनाल्डो के अलावा जोआओफीलिक्स और मार्सेलोब्रोजोविच भी मैच खेलने भारत आ सकते हैं.
क्या भारत आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो?
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल-नासर के साथ अपनेकॉन्ट्रैक्ट में एक शर्त रखा है कि वो चाहें तो टीम के बाहरी मैदानों (Away Matches) पर होने वाले मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. बता दें कि ग्रुप D में अल-नासर और एफसी गोवा के बीच 2 बार भिड़ंत होना तय है. एक बार उनकी भिड़ंत रियाद और दूसरी भिड़ंत भारत में होगी.
ऐसे में अगर रोनाल्डो क्लब बाहरी वाले मैच ((Away Match) नहीं खेलते हैं तो फिर खेलने के लिए फिर भारत आना पड़ सकता है. बता दें कि AFC गोवा ने ओमान की अलसीब टीम को 2-1 से हराकर AFC चैंपियंसलीगटू के ड्रॉ में एंट्री मारा है. वहीं भारत के दूसरा फुटबॉलक्लब मोहन बागान को ग्रुप C में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Independence Day: 15 अगस्त 1947 आजादी के समय कौन था Team India का कप्तान? किसी को नहीं होगा पता