/newsnation/media/media_files/2025/08/15/team-india-captain-2025-08-15-17-16-09.jpg)
Team India Captain Photograph: (Social Media)
Independence Day 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून साल 1932 को अपना पहला ऑफिशियल क्रिकेट मैच खेला था. तब इंग्लैंड ने 158 रनों से मैच जीता था. उसके लगभग 15 साल बाद यानी 15 अगस्त को 1947 में भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली. आज पूरा भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
क्रिकेट में आज भारत का दुनियाभर में दबदबा है. BCCI दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. भारत को कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरवगांगुली, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन कप्तान मिले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1947 में भारत के अजादी के समय टीम इंडिया का कप्तान कौन था. चलिए इस ऑर्टिकल में बताते हैं.
1947 में कौन था भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान?
आजादी से पहले इफ्तिखार अली खान पटौदी और सीकेनायडू टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके थे. आजादी से एक साल पहले साल 1946 में टीम इंडिया ने जब इंग्लैंड का दौरा किया था तो उस वक्त इफ्तिखार अली खान पटौदी ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, लेकिन जब भारत अंग्रेजों से आदाज हुआ तो उस वक्त टीम इंडिया कोई कप्तान नहीं था.
इसके बाद साल 1948 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, उस वक्त लाला अमरनाथ को टीम इंडिया का नया कप्तान चुना गया था. लाला अमरनाथ बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी किया करते थे. खास बात यह है कि वो विकेटकीपर भी थे.
लाला अमरनाथ थे आजाद भारत का पहला कप्तान
लाला अमरनाथ (Lala Amarnath) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 15 मैच खेले, लेकिन इस दौरान भारत को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली. जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 7 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. अमरनाथ के फर्स्ट-क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए थे. वहीं लाला अमरनाथ ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैचों में कुल 878 रन बनाए थे. लाला अमरनाथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए कुल 45 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलता नजर Team India का ये स्टार खिलाड़ी, 10 साल पहले टी20 इंटरनेशनल में किया थे डेब्यू
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा