/newsnation/media/media_files/2025/08/15/sanju-samson-2025-08-15-15-49-35.jpg)
Sanju Samson Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 सितंबर से टूर्मामेंट का आगाज होगा. एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. 14 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के लिए अभी भारत-पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की पूरी है कि संजू सैमसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलेगी. बता दें कि करीब 10 साल पहले संजू सैमसन ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.
संजू सैमसन ने 10 साल पहले टी20 इंटरनेशनल में किया था डेब्यू
संजूसैमसन ने जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. 10 साल हो चुके हैं, लेकिन संजू सैमसन को पहले ज्यादा मौके नहीं मिले. हालांकि अब पिछले 2, 3 सालों से उन्हें भारत की टी20 टीम में मौके मिल रहे हैं और वो ओपनिंग करते नजर आ रहे हैं. संजू सैमसन भले ही टीम इंडिया के लिए 10 साल पहले डेब्यू किए थे, लेकिन उन्हें अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला है.
संजूसैमसन को मिल सकता है एशिया कप की टीम में मौका
एशिया कप 2025 के लिए अब तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संजू सैमसन टीम का हिस्सा होंगे ये तय माना जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि एशिया कप में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ही ओपनिंग करते नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो 10 साल में पहली बार संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.
अब तक ऐसा रहा है संजू सैमसन का करियर
संजूसैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 42 मैचों में कुल 861 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 152.38 और औसत 25.32 का है. अब एशिया कप 2025 में संजू सैमसन की असली चुनौती होगी, क्योंकि उनपर ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान खिलाड़ियों ने फिर उड़वाया अपना मजाक, अजीबोगरीब तरीके से हुए रन आउट, फिर साथी प्लेयर पर भड़के, देखें Video