IPL 2026 ऑक्शन में रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं ये 3 गेंदबाज, जो DPL 2025 में मचा रहे हैं तहलका

IPL 2026 की नीलामी में कुछ ऐसे गेंदबाजों पर बोली लगने की उम्मीद है, जो इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

IPL 2026 की नीलामी में कुछ ऐसे गेंदबाजों पर बोली लगने की उम्मीद है, जो इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
These 3 bowlers can get big bid in ipl 2026 auction

These 3 bowlers can get big bid in ipl 2026 auction Photograph: (social media)

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) रोमांचक अंदाज में आर्गे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. मौजूदा सीजन में कई सारे ऐसे गेंदबाज भी निकलकर सामने आए हैं, जिन्होंने लगातार सुर्खियां बटोरी हैं. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 3 गेंदबाजों की जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी छाप छोड़ी है और IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां उनपर बोली लगा सकती हैं.

रजनीश दादर (Rajneesh Dadar)

Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रजनीश दादर का आता है. रजनीश टूर्नामेंट में पुरानी दिल्ली 6 की ओर से खेल रहे हैं और सीजन के पहले हाफ में इनका जलवा भी देखने को मिला. रजनीश ने शुरुआती 5 मैच में 13.73 की शानदार औसत के साथ कुल 11 विकेट चटकाए. रजनीश लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं और मिनी ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं.

उद्धव मोहन (Udhav Mohan)

लिस्ट में दूसरा नाम भी पुरानी दिल्ली 6 युवा पेसर उद्धव मोहन का आता है. उद्धव अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं. DPL 2025 में उनका डेब्यू हुआ और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. दिल्ली प्रीमियर लीग में युवा गेंदबाज ने लगातार अपनी छाप छोड़ी है और वह इंडिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी है. उद्धव पर भी आईपीएल ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है.

मनी ग्रेवाल (Money Grewal)

लिस्ट में आखिरी नाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के मनी ग्रेवाल का आता है. मनी पेशे से मध्यम गति के तेज गेंदबाज है और मोजूदा सीजन में काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. ग्रेवाल ने शुरुआती 4 मैच में 8 विकेट अपनी झोली में डाले. मनी दिल्ली की ओर से 3 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9 शिकार किए. ग्रेवाल अगर ऐसा ही खेल दिखाते रहे, तो आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें उनके ऊपर भी बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: 'एशिया कप में इतनी बुरी तरह मारेंगे, सोच भी नहीं सकते', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी ही टीम को डराया

cricket news in hindi ipl-news-in-hindi इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2026 आईपीएल 2026 DPL 2025
Advertisment