Asia Cup 2025: तिलक वर्मा ने भारत आते ही इस खास शख्स से की मुलाकात, दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

तिलक वर्मा आज यानि मंगलवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुए. जहां उनका स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. इन सबसे परे तिलक ने अपने बचपन के कोच सलाम बायश से मुलाकात की.

तिलक वर्मा आज यानि मंगलवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुए. जहां उनका स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. इन सबसे परे तिलक ने अपने बचपन के कोच सलाम बायश से मुलाकात की.

author-image
Mohit Kumar
New Update
तिलक वर्मा ने भारत आते ही इस खास शख्स से की मुलाकात

तिलक वर्मा ने भारत आते ही इस खास शख्स से की मुलाकात Photograph: (Source - Google/Internet)

Tilak Varma Childhood Coach: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में तिलक वर्मा ने मैच विनिंग पारी खेलकर हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक मुकाबला और तिलक वर्मा अकेले ही पाक गेंदबाजों के सामने अड़ गए. उनकी 69 रनों की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. कई लोगों ने उनकी तुलना विराट कोहली से भी कर दी है. इन सबके बीच आज यानि 30 सितंबर की सुबह तिलक वर्मा भारत आए और आते ही उन्होंने एक खास शख्स से मुलाकात की. 

Advertisment

तिलक वर्मा इस खास शख्स से मिले 

तिलक वर्मा (Tilak Varma) आज यानि मंगलवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुए. जहां उनका स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. इन सबसे परे तिलक ने अपने बचपन के कोच सलाम बायश से मुलाकात की. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कोच सलाम और पृथ्वी रेड्डी के साथ तस्वीर शेयर करत हुए लिखा कि "शुरुआत से मेरे पसंदीदा 2 इंसान". ये लिखने के साथ तिलक ने गेंद और बल्ले के इमोजी का इस्तेमाल किया है. 

सलाम बायश ने की तिलक वर्मा की मदद 

11 साल की उम्र से तिलक वर्मा सलाम बायश से कोचिंग ले रहे हैं. तिलक के पिता इलेक्ट्रिशन का काम करते थे, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी. ऐसे में सलाम ने तिलक की फीस और क्रिकेट खेलने के लिए साजो समान की व्यवस्था की. कोच खुद रोजाना तिलक को 40 किलोमीटर तक स्कूटर चलाकर एकेडमी लेकर जाते थे. अब 22 साल की उम्र में सफलता को चूम रहे इस खिलाड़ी ने अपने बचपन के कोच को याद रखा और एशिया कप जीतते ही उनसे मिलने पहुंचे. 

Tilak Varma with Childhood Coach
Tilak Varma with Childhood Coach Photograph: (Source - Instagram/Tilak varma)

फाइनल में अकेले टिके तिलक वर्मा 

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. इसका जवाब देते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. दूसरे छोर तिलक वर्मा टिके रहे, उन्होंने अंत तक क्रीज पर रह कर भारत की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने इस पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 

यह भी पढ़ें - ICC वीमेंस वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जय शाह ने कहा- 'ये अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप होगा'

यह भी पढ़ें - भारत और श्रीलंका महिला टीम की सैलरी में कितना फर्क? स्मृति मंधाना की 2 मैच की फीस के बराबर सालना कॉन्ट्रैक्ट

यह भी पढ़ें - इस एंगल से देखें जब सूर्या ने तिलक को कंधे पर उठाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sports News Hindi Cricket News Hindi Tilak Varma Asia Cup Tilak Varma Asia Cup 2025 IND vs PAK Asia Cup 2025 asia cup ind vs pak IND vs PAK
Advertisment