इस एंगल से देखें जब सूर्या ने तिलक को कंधे पर उठाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप फाइनल में जीत के बाद तिलक वर्मा को अपने कंधे पर उठा लिया था. इसका एक और एंगल से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप फाइनल में जीत के बाद तिलक वर्मा को अपने कंधे पर उठा लिया था. इसका एक और एंगल से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Watch from this angle when Surya lifted Tilak on his shoulder video goes viral

इस एंगल से देखें जब सूर्या ने तिलक को कंधे पर उठाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

टीम इंडिया एशिया कप 2025 की चैंपियन बनी. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराया. जिसमें तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. मैच समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जोश से लबरेज होकर तिलक को अपने कंधे पर उठा लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अलग और स्पष्ट एंगल से इसका नजारा देखने को मिल रहा है. 

Advertisment

जब सूर्या ने तिलक को कंधे पर उठाया

तिलक वर्मा ने टीम इंडिया समेत पूरे भारतवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया. उन्होंने यूएई में खेले जा रहे टी20 एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में अविश्वसनीय बैटिंग की. एक 22 साल के युवा ने गजब के धैर्य और संयम का परिचय देते हुए अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. एक तरफ जहां विकेट गिरते चले जा रहे थे, तिलक एक छोर पर टिके रहे और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही लौटे. 

ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया. उन्हें इतनी खुशी हुई, कि उन्होंने जीत के हीरो तिलक वर्मा को अपने कंधे पर उठा लिया. सूर्या यहीं नहीं रुके. अपने साथी खिलाड़ी को उठाकर वह अपने चारों तरफ चक्कर भी लगाते दिखाई दिए. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'रुशी' नाम के यूजर ने इसका वीडियो साझा किया. जिसमें एक अलग एंगल से ये दृश्य देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Women ODI World Cup 2025: अब वुमन ब्रिगेड की बारी, एक क्लिक में जानिए शेड्यूल, प्राइज मनी और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम

टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ महज दो गेंदें रहते 5 विकेटों से बाजी मारी. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों का सामना करके 69 रन ठोके थे. जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल रहे.

इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी ने फील्डिंग में दो अहम कैच भी पकड़े थे. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को लेकर आई बुरी खबर, इतने दिन तक क्रिकेट से रहना होगा दूर, मिस कर सकते हैं अहम सीरीज

SURYAKUMAR YADAV Tilak Varma Suryakumar Yadav Asia Cup Tilak Varma Suryakumar Yadav Video Tilak Varma Asia Cup
Advertisment