Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस टूवेंट का 8वां एडिशन है. पाकिस्तान इस एडिशन का आयोजक है. भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है. भारतीय बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. आईए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किन भारतीय गेंदबाजों ने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस टूवेंट का 8वां एडिशन है. पाकिस्तान इस एडिशन का आयोजक है. भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है. भारतीय बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. आईए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किन भारतीय गेंदबाजों ने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these two Indian bowlers Mohammed Shami and Ravindra Jadeja have taken 5 wicket haul in Champions Trophy history

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Image-X )

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां एडिशन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और दुबई में खेला जा रहा है. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का भी दबदबा रहा है. भारत के साथ दुबई में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन हैं. हम आपको बताते हैं.

Advertisment

रवींद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे पहले 5 विकेट लेने का कारनामा रवींद्र जडेजा ने किया था. जडेजा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान के पर कतरने की तैयारी में PCB, 26 साल का खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

मोहम्मद शमी

चैंपियंस ट्रॉफी 5 विकेट लेने वाले आखिरी और दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी. शमी ने 2025 एडिशन में ही बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे. शमी आईसीसी इवेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें-   Rohit Sharma: ICC टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, इस दिग्गज के साथ टॉप पर पहुंचे

अबतक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में जिन गेंदबाजों ने 5 विकेट लिए हैं उनमें श्रीलंका के एम महारुफ, ऑस्ट्रेलिा के जोस हैजलवुड, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, साउथ अफ्रीका के मखाया एंटिनी, वेस्टइंडीज के मार्वन डिल्लन,  साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, न्यूजीलैंड के जैकब ओरम, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा,  न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, न्यूजीलैंड के एस बी कोनोर, साउथ अफ्रीका के परनेल और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई हैं.  

यह भी पढ़ें:-  IND vs NZ: 79 रन की पारी खेलने के बावजूद श्रेयस अय्यर के नाम जुड़ा ये खराब रिकॉर्ड, 3 साल पहले भी किए थे ऐसा

ये भी पढ़ें-  Matt Henry: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने मैट हेनरी, 5 विकेट हॉल लेकर बनाया कीर्तिमान

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Ravindra Jadeja mohammed shami champions trophy
      
Advertisment