/newsnation/media/media_files/2025/09/08/team-india-2025-09-08-19-26-53.jpg)
Team India Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 सितंबर, 2023 को श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया अब सिर्फ 2 साल बाद एशिया कप खेलने उतरेगी, लेकिन 2023 एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल 7 खिलाड़ी इस बार स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. जिनके नाम आपको हैरान कर सकते हैं. 3 खिलाड़ी तो टी20 इंटरनेशनल से संन्यास से चुके हैं.
2023 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था भारत
एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका की पूरी टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 37 गेंद पर मैच खत्म कर खिताब को अपने नाम कर लिया था. फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए थे. जबकि हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए थे.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड से वो 7 खिलाड़ी बाहर हैं, जो 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल थे. इसमें से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वहीं ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में जगह नहीं मिली.
2023 एशिया कप फाइनल में शामिल थे ये खिलाड़ी
2023 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल थे.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ये 4 टीमें हैं एशिया कप जीतने के दावेदार, भारत के अलावा इन 3 टीमों पर रहेगी फैंस की नजर
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में इस अंपायर की एंट्री से टेंशन में भारतीय फैंस, वेस्टइंडीज को हरवाया था वर्ल्ड कप
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है हांगकांग की टीम, T20 में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड