IND vs AFG : वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर टीम इंडिया, पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका

IND vs AFG 3rd T20 : आज भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AFG 3rd T20I

IND vs AFG 3rd T20I( Photo Credit : Social Media)

Most Clean Sweep in T20 International Record : भारतीय टीम टीम इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है. आज जब टीम इंडिया अफगानिस्तान के  खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उतरेगी तो उसके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की तीसरी और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुका है. अब रोहित ब्रिगेड तीसरा टी20 जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत लेती है तो उसके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. 

Advertisment

सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है भारत के नाम 

टीम इंडिया आद अगर अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हरा देती है तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी. अभी तक यह वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम है. हालांकि, आज भारत जीत हासिल कर लेता है तो वो पाकिस्तान को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. टीम इंडिया ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 8 बार क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तान की टीम भी 8 बार क्लीन स्वीप कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Mohammed shami : 'भारतीय होने पर मुझे गर्व है...; भारतीय सैनिकों से मिलकर गदगद हुए मोहम्मद शमी

टी20 में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीमें 

पाकिस्तान- 8 
भारत- 8 
इंग्लैंड- 4
ऑस्ट्रेलिया- 3
न्यूजीलैंड- 3
दक्षिण अफ्रीका- 3

वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि इसी साल जून में खेली जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का यह आखिरी टी20 मैच है. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद फिर 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो सकता है. बता दें कि BCCI साफ कह चुकी है कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: IND vs AFG : शिवम दुबे के पास कीर्तिमान रचने का मौका, रोहित-कोहली के क्लब में हो सकते हैं शामिल

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: Babar Azam : बाबर आजम का सिक्स दर्शक के लिए बना खतरा, गेंद लगने से लगा कराहने, रिएक्शन वायरल

ind vs afg IND vs AFG 3rd T20 PAKISTAN CRICKET TEAM cricket news in hindi Rohit Sharma pakistan IND vs AFG 3rd T20I Virat Kohli Team India
      
Advertisment