Mohammed shami : 'भारतीय होने पर मुझे गर्व है...; भारतीय सैनिकों से मिलकर गदगद हुए मोहम्मद शमी

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय सैनिकों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami ( Photo Credit : Social Media)

Mohammed Shami : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त इंजरी के चलते भले ही एक्शन से बाहर चल रहे हैं, लेकिन चारों तरफ उनकी चर्चा है. हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था और अब क्रिकेटर ने भारतीय जवानों के साथ फोटोज शेयर करते हुए स्पेशल कैप्शन लिखा है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. तो आइए आपको भी दिखाते हैं जवान के साथ शमी की बेहतरीन फोटोज...

Advertisment

Mohammed Shami का पोस्ट हुआ वायरल

कड़ाके की सर्दी हो या तपती गर्मी, भारतीय सेना बॉर्डर्स पर तैनात रहती है, तभी हम भारतवासी आराम से निश्चिंत होकर जीते हैं और अपने रोजमर्रा की जिंदगी के सारे काम कर पाते हैं. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय जवानों से मिलने का मौका मिला, तो वह भी उनसे काफी प्रभावित हुए. शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है. हमारे जवानों के सम्मान, साहस और प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं.

इंजरी से जूझ रहे हैं मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और खेले गए 7 मैचों में 7 मैचों में 10.71 के औसत से 24 विकेट चटकाए थे. इस दौरान क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद से वह एक्शन से बाहर चल रहे हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुना तो गया था, लेकिन इंजरी के चलते फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया. वह फिलहाल फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. आपको बता दें, बीसीसीआई ने अपकमिंग इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, मगर इसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से मैदान पर वापसी कर सकता है. 

ये भी पढ़ें : IND vs AFG : कब, कहां, कितने बजे शुरू होगा तीसरा T20I, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : बैंगलोर में रोहित शर्मा से नहीं बनते रन, रिकॉर्ड है बेहद डरावना

Source : Sports Desk

Sports News मोहम्मद शमी और भारतीय सैनिकों mohammed shami Mohammed Shami arjuna award Indian pacer Mohammed Shami Indian Soldiers Indian Cricket team भारतीय सैनिक मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार
      
Advertisment