Advertisment

Babar Azam : बाबर आजम का सिक्स दर्शक के लिए बना खतरा, गेंद लगने से लगा कराहने, रिएक्शन वायरल

Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का एक शॉट इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है, जिससे स्टैंड में मौजूद दर्शक चोटिल हो गया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
babar azam accidentally six

babar azam accidentally six( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Babar Azam Viral Video : पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. मगर, उनकी य पारी बेकार चली गई, क्योंकि पाक को 45 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मगर, मैच के दौरान बाबर का एक सिक्स दर्शक के लिए मुसीबत बन गया, क्योंकि गेंद सीधे जाकर उनके सिर पर लगी और दर्शक स्टेडियम में ही गिर पड़ा. दर्शक को गेंद लगती देख बाबर आजम को काफी पछतावा हुआ...

बाबर आजम का रिएक्शन वायरल

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का निकला, जो सीधे जाकर स्टेडियम में मौजूद एक फैन को लगा. बाबर ने पुल शॉट से ये सिक्स स्क्वायर लेग की तरफ लगाया था, वहीं स्टैंड में रोप के पास एक दर्शक खड़ा हुआ था, ये गेंद सीधे उसके सिर पर लगती, लेकिन उसने अपने हाथ से गेंद को रोकने की कोशिश की, जिसके चलते गेंद उसके सिर पर तो नहीं लगी, लेकिन उसकी हाथ में लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा. शॉट लगाने के बाद जब बाबर ने देखा कि गेंद फैन को लगी है, तो उनके चेहरे पर पछतावा साफ नजर आया, बल्कि सोशल मीडिया पर इस वक्त बाबर के रिएक्शन वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : IND vs AFG : कब, कहां, कितने बजे शुरू होगा तीसरा T20I, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE

T20 सीरीज हार गई पाकिस्तान टीम

न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 0-3 से पीछे हो गई है. डुनेडिन में खेले गए तीसरे मैच में फिन एलन की शतकीय पारी की बदौलत कीवी टीम ने 225 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में पाक 179 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गया. नतीजन, पाकिस्तान को 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Source : Sports Desk

babar azam accidentally six बाबर आजम बाबर आजम वीडियो hindi news cricket news in hindi sports news in hindi पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड बाबर आजम सिक्स Babar Azam Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment