Asia Cup 2025 से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर हुआ चोटिल, इस टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2025 के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. लेकिन Team India के लिए एक बुरी खबर है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है.

Asia Cup 2025 के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. लेकिन Team India के लिए एक बुरी खबर है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसके लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के सीजन के लिए शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर में लगी चोट से अभी तक ये वो पूरी तरह उबर नहीं पाया है. ईशान की जगह ईस्ट जोन के स्क्वाड में आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया जाएगा.

चोट से नहीं उबरे हैं ईशान किशन

Advertisment

ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर शहर में ई-बाइक से गिरने के बाद कई टांके लगे थे, जिसके बाद से अब तक ईशान किशन चोट से उबर नहीं पाए हैं. हालांकि ईशान किशन को चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें पूरी तरह से उबरने के लिए BCCI ने समय दिया है. 

अब इसी वजह है ईशान किशन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत इंग्लैंड में पांचवे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. टीम इंडिया के 2 स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इस वक्त इंजर्ड हैं.

एशिया कप के लिए इन्हें मिल सकता है टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को किया जाएगा. सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्या ही कर रहे हैं. वहीं संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही एशिया कप में भारत की ओपनिंग जोड़ी होंगे, इसपर भी मुहर लग सकती है. संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  जिस बल्लेबाज को सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड सीरीज में किया इग्नोर, उसने लगाया तूफानी शतक, जड़ दिए तूफानी 138 रन

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: रोहित शर्मा का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जो तोड़ सकते थे सिर्फ बाबर आजम, पाकिस्तान ने छिन लिया मौका

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान किसके ओपनर हैं ज्यादा खतरनाक? आंकड़े देख समझ जाएंगे आप

Team India sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup ishan-kishan ईशान किशन Asia Cup 2025
Advertisment