/newsnation/media/media_files/2025/08/17/india-vs-pakistan-opener-2025-08-17-21-32-15.jpg)
India vs Pakistan Opening Pair for Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. PCB ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं दिया है. वहीं एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान और भारत किसकी ओपनिंग जोड़ी खतरनाक है.
एशिया कप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा हो सकते हैं भारत के ओपनर
टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों से टी20 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ओपनिंग कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए काफी खतरनाक हो जाते हैं. अभिषेक ने सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 535 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक शर्मा ने 193.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिषेक कैसी बैटिंग करते हैं.
संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने बतौर ओपनर टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक जड़ चुके हैं. संजू सैमसन ने अब तक 42 मैचों में कुल 861 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइकरेट 152.38 और औसत 25.32 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे सैम अयूब और साहिबजादा फरहान
सैम अयूब की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 22.03 के औसत से कुल 705 रन बना चुके बनाएं हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं साहिबजादा फरहान ने टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 टी20I मैचों में 315 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. देखा जाए तो पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगाया है. जबकि भारत के दोनों ओपनर संजू सैमसन 3 और अभिषेक शर्मा 2 शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक ब्रश नहीं करता था', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा