'बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक ब्रश नहीं करता था', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

Phil Tufnell: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उनके विकेटकीपर जैक रसेल बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक दांतों में ब्रश नहीं करते थे.

Phil Tufnell: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उनके विकेटकीपर जैक रसेल बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक दांतों में ब्रश नहीं करते थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Phil Tufnell

Phil Tufnell Photograph: (Social Media)

Phil Tufnell: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिलटफनेल (Phil Tufnell) ने अपनी टीम के विकेटकीपर जैक रसेल (Jack Russell) को लेकर एक ऐसी अजीबोगरीब हरकत का खुलासा किया है, जिसे सुन क्रिकेट फैंस हैरान रह जाएंगे. उन्होंने बताया है कि कैसे जैकरसेल (Jack Russell) विरोधी टीम के बल्लेबाजों को कैसे परेशान करते थे. दरअसल रसेल कई दिनों तक दांतों में ब्रश नहीं करते थे, जिसे उनके मुंह से गंदी बदबू आए और बल्लेबाज परेशान हो.

Advertisment

खिलाड़ी मैदान पर विरोधी टीमों के खिलाफ कई तरह की रणनीति बनाते हैं. गेंदबाज और बल्लेबाज कैसे एक दूसरे को परेशान करें, इसके लिए प्लान बनाते हैं. इसमें स्लेजिंग भी खूब होती है, ताकि बल्लेबाजों का ध्यान भटकाया जाए, लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर जैक रसेल विरोधी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ ऐसी रणनीति बनाते थे, जो वाकई अजीबोगरीब और हैरान करने वाली है.

जैक रसेल कई दिनों तक बिना ब्रश किए ही रहते थे

फिलटफनेल ने BCCI से बात करते हुए कहा, "मेरे विकेटकीपर जैक रसेल कुछ दिनों तक अपने दांतों में ब्रश नहीं करते थे. वह कहते थे कि जब वह क्रीज पर खड़े होते हैं तो बैट्स को सेट नहीं होने देना चाहते और उन्हें रोकना चाहते हैं. इस तरह की छोटी-मोटी शरारतें मैदान पर होती रहती हैं."

क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है. वो बल्लेबाज के सबसे करीब खड़ा होता है और विकेट के पीछे से गेम चलाता है. वो गेंदबाजों को ये भी बता सकता है कि कहां गेंदबाजी करनी है, जिसे विकेट हासिल किया जा सके. विकेट के पीछे से बातचीत होते रहने पर गेंदबाजों का भी उत्साह बढ़ता है. इतना ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाजों की स्लेजिंग या अलग तरीके की रणनीति बना सकता है, लेकिन जैकरसेल का तरीका काफी अनोखा है.

इस दौरान उनके साथ बातचीत में बैठे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा, "हां, कुछ विकेटकीपर बल्लेबाजी करते समय चुप रहना पसंद करते हैं, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर आपको बात करने वाला विकेटकीपर पसंद आता है, क्योंकि इससे एक अलग ऊर्जा मिलती है. जब आपके पास ऐसा विकेटकीपर हो, जो शांत हो तो ऐसा लगता है कि खेल बहुत लंबा खिंच गया है."

यह भी पढ़ें:  हेड कोच ने सबके सामने बता दी बाबर आजम की वो कमजोरी, जिसके कारण एशिया कप टीम से हुए हैं बाहर

यह भी पढ़ें:  सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत

sports news in hindi cricket news in hindi Phil Tufnell Jack Russell
Advertisment