/newsnation/media/media_files/2025/08/17/salman-ali-agha-vs-babar-azam-captaincy-t20i-records-2025-08-17-14-25-22.jpg)
Salman Ali Agha vs babar azam Captaincy T20I Records Photograph: (social media)
Salman Ali Agha Captaincy T20I Records: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कमान सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं चुना गया है. PCB के इस फैसले से सभी हैरान हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको सलमान और बाबर के टी-20 कैप्टेंसी रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि पीसीबी का ये फैसला सही है या गलत...
कैसा है सलमान अली आगा का कैप्टेंसी रिकॉर्ड?
सलमान अली आगा पिछले कुछ वक्त से टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 2024-2025 अभी तक उन्होंने 18 टी-20आई मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 9 मैच जीते हैं और 9 मैचों में हार का सामना किया है. इस दौरान उनका विनिंग प्रतिशत 50% है.
बल्लेबाजी आंकड़ों की बात करें, तो सलमान ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 20 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 115.85 की स्ट्राइक रेट और 27.14 के औसत से 380 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे.
बाबर आजम का का T20I कैप्टेंसी रिकॉर्ड?
बाबर आजम ने 2019 से 2024 तक पाकिस्तान 85 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 48 मैचों में जीत दर्ज की है और 29 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. बाबर का विनिंग प्रतिशत 56.47 रहा.
पाकिस्तान के लिए 128 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें 129.22 और 39.83 के औसत से 4223 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए. बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
कौन बेहतर कप्तान?
यदि सलमान अली आगा और बाबर आजम के कैप्टेंसी रिकॉर्ड की तुलना की जाए, तो अनुभव के मामले में बाबर आजम, सलमान से काफी आगे हैं. मगर, गौर करने वाली बात है कि पीसीबी ने सलमान पर भरोसा जताया है. अब देखते हैं कि एशिया कप में सलमान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की युवा टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें: बाबर और रिजवान के साथ ये कैसा सुलूक कर रही PCB, एशिया कप टीम से किया बाहर, इसे दे दी है कप्तानी
ये भी पढ़ें: Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर