/newsnation/media/media_files/2025/08/17/pakistan-team-2025-08-17-12-55-04.jpg)
Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर Photograph: (X)
Pakistan Squad: एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आठ टीमों से सजे इस टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने की 9 तारीख को होगा. पाकिस्तान भी इसमें शिरकत करेगा. उन्होंने आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
टीम की कमान सलमान आगा को मिली है. वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टीम में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए. पाक टीम युवा व अनुभवी खिलाड़ियों से सजी हुई नजर आ रही है.
एशिया कप के लिए पाक टीम का ऐलान
सलमान आगा की अगुवाई में पाकिस्तान टीम यूएई में होने वाले 2025 एशिया कप में शिरकत करने जाएगी. हालांकि उससे पहले वह यूएई व अफगानिस्तान के साथ होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. जिसकी शुरुआत 29 अगस्त को होगी. एशिया कप व त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दी. उन्होंने रविवार 17 अगस्त को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यह जारी की.
सलमान अली आगा कप्तान की भूमिका में दिखेंगे. टीम में फखर जमान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं सैम अयूब, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, साहिबजादा फरहान जैसे युवाओं को भी बड़ा मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पूर्व दिग्गज ने एशिया कप के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, ऋषभ पंत और यशस्वी को नहीं दी जगह
बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह
आगामी एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मैट के आधार पर खेला जाएगा. यही वजह है कि पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी. बता दें कि ये दोनों पिछले कुछ समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. पिछले एक दो साल में बाबर और रिजवान इस प्रारूप में अपना प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहे. वहीं उनके स्ट्राइक रेट की काफी आलोचना होती आई है.
हालांकि इसके बावजूद एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने सबसे बड़े खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल कर सकती थी. इनके अलावा नसीम शाह को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
पाकिस्तान का स्क्वॉड इस प्रकार है
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम.
ये भी पढ़ें: पांच गेंदों पर 4 छक्के, गेंदबाज की आई शामत, बल्लेबाज ने नहीं छोड़ी कोई कसर, सामने आया वीडियो