/newsnation/media/media_files/2025/08/17/asia-cup-2025-2025-08-17-11-23-42.jpg)
Asia Cup 2025: पूर्व दिग्गज ने एशिया कप के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, ऋषभ पंत और यशस्वी को नहीं दी जगह Photograph: (X)
Asia Cup 2025: इंडियन क्रिकेट टीम का अगला अभियान यूएई में होने वाला एशिया कप 2025 होगा. डिफेंडिंग चैंपियंस के ऊपर खिताब बचाने की जिम्मेदारी रहेगी. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं. हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप के लिए स्क्वॉड का चयन किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक धुरंधरों को अपनी टीम में शामिल किया.
मोहम्मद कैफ ने चुनी एशिया कप की टीम
बीते 16 अगस्त को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुना. टीम की कमान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को दी. वहीं वाइस कैप्टन के रूप में कैफ ने अक्षर पटेल को बरकरार रखा. इसके अलावा बल्लेबाजों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा व शुभमन गिल मौजूद हैं.
सैमसन के अलावा दूसरे विकेटकीपर जितेश शर्मा हैं. कैफ ने हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर के रूप में चार ऑलराउंडर चुने. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह मौजूद हैं. स्पिन डिपार्टमेंट का भार वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव पर है.
ये भी पढ़ें: Lauren Bell: कौन हैं द हंड्रेड लीग में रिकॉर्ड बनाने वाली लॉरेन बेल? खूबसूरती में हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात
इन धुरंधरों को नहीं दी स्क्वॉड में जगह
मोहम्मद कैफ ने 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए जो टीम चुनी, उसमें विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को नहीं चुना. पंत इस समय शानदार लय में हैं. उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ढेरों रन बनाए. इसके अलावा युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. जायसवाल ने पिछले एक दो साल में टीम के लिए हर फॉर्मैट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है.
पूर्व दिग्गज के एशिया कप का स्क्वॉड इस प्रकार है
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती व मोहम्मद सिराज.
यहां देख सकते हैं वीडियो
What’s your Asia Cup playing 11?
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 16, 2025
Tell us in the comments! pic.twitter.com/tQXc1TUvC8
ये भी पढ़ें: पांच गेंदों पर 4 छक्के, गेंदबाज की आई शामत, बल्लेबाज ने नहीं छोड़ी कोई कसर, सामने आया वीडियो