/newsnation/media/media_files/2025/08/17/jordan-cox-2025-08-17-09-25-48.jpg)
पांच गेंदों पर 4 छक्के, गेंदबाज की आई शामत, बल्लेबाज ने नहीं छोड़ी कोई कसर, सामने आया वीडियो Photograph: (X)
मेंस हंड्रेड लीग में मैच नंबर-16 ब्लॉकबस्टर रहा. जहां दो धुरंधर टीमों की भिड़ंत देखने को मिली. ओवल इनविंसिबल्स की टक्कर वेल्श फायर से हुई. जिसे ओवल की टीम ने 83 रनों से अपने नाम कर लिया. सैम बिलिंग्स की टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. इस रिकॉर्ड तक पहुंचाने में टीम के प्रमुख बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स का योगदान सबसे अहम रहा. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 86 रनों की तूफानी पारी खेली.
जॉर्डन कॉक्स की तूफानी बल्लेबाजी
जॉर्डन कॉक्स इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन द हंड्रेड लीग के तहत वेल्श फायर के विरुद्ध मैच के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने महज 29 गेंदों का सामना करके 86 रन बना दिए. अपनी पारी में जॉर्डन ने 296 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके व 10 छक्के लगाए. जॉर्डन कॉक्स गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे. उन्हें कोई भी बॉलर आउट नहीं कर सका.
गेंदें खत्म होने के चलते वह शतक बनाने से महज 14 रनों से चूक गए. अजीत सिंह डेल के ओवर में उन्होंने पांच गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए. पहली बॉल उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा. दूसरी गेंद भी उन्होंने उसी दिशा में छह के लिए भेजा.
अगली बॉल पर भी दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिड विकेट की दिशा में ही एक लंबा छक्का लगाया. चौथी बॉल अजीत ने वाइड डाली. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आया. वहीं छठी गेंद दाएं हाथ के पेसर ने फुल टॉस डाली. जॉर्डन कॉक्स ने रिवर्स स्कूप में सिक्स जड़ा.
ये भी पढ़ें: Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में हुई रनों की बरसात, ओवल इनविंसिबल्स ने अब तक का Highest स्कोर बना डाला
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने आई ओवल इनविंसिबल्स ने वेल्श फायर के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टॉम करन की घातक गेंदबाजी के आगे जॉनी बेयरस्टो की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई. टॉम ने 18 गेंदों के अपने स्पेल में 15 रन खर्च कर चार बल्लेबाजों का शिकार किया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
FOUR SIXES IN FIVE BALLS 🤯
— The Hundred (@thehundred) August 16, 2025
Jordan Cox, that is sensational 🤩#TheHundredpic.twitter.com/xiWDnXpaf8
ये भी पढ़ें: Australia Champions: टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, लगातार तीसरी सीरीज पर किया कब्जा