Australia Champions: टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, लगातार तीसरी सीरीज पर किया कब्जा

Australia Champions: ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिन साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल में पराजित कर दिया. जिसकी बदौलत इस टीम ने लगातार तीसरी सीरीज जीत ली.

Australia Champions: ऑस्ट्रेलिया ने बीते दिन साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल में पराजित कर दिया. जिसकी बदौलत इस टीम ने लगातार तीसरी सीरीज जीत ली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia maintains its supremacy in T20 International winning third consecutive series

Australia Champions: टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, लगातार तीसरी सीरीज पर किया कब्जा Photograph: (X)

Australia Champions: तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बीते 16 अगस्त को एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. रोमांच से भरपूर यह मैच 19.5 ओवर तक गया. केयर्न्स में खेले गए इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम कर लिया. कंगारुओं ने मेहमान टीम को एक गेंद रहते दो विकेटों से हरा दिया. इस जीत के साथ मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी20 जीता

Advertisment

तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर ताबड़तोड़ पारी खेली. युवा बैटर ने 26 गेंदों पर 6 छक्के व एक चौके की मदद से 53 रन ठोके. 

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो नाथन एलिस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई मेजबान टीम की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई. ओपनर मिचेल मार्श ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली. आखिर में ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार टीम को बनाया था चैंपियन

2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

साउथ अफ्रीका को अंतिम टी20 में हराने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली. इस टीम ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा किया. इससे पहले उन्होंने पिछले साल के आखिर में पाकिस्तान को तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से रौंदा था. वहीं पिछले महीने मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने इस खिलाड़ी को बताया वर्तमान क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज, कहा-'जो काबिलियत उनमें हैं वो किसी में नहीं है'

australia australia vs south africa AUS vs SA AUS vs SA Highlight Australia team Australia Champions
Advertisment