/newsnation/media/media_files/2025/08/16/steve-smith-says-joe-root-have-ability-to-turn-50-into-100-is-incredible-2025-08-16-18-32-25.jpg)
steve smith says joe root have ability-to-turn-50-into-100-is-incredible Photograph: (social media)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाज का चुनाव किया है. मगर, उन्होंने इसके लिए किसी ऑस्ट्रेलियाई या किसी भारतीय का नाम नहीं लिया है बल्कि उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को चुना है और उसकी जमकर तारीफ भी की है. आइए आपको बताते हैं स्मिथ ने रूट को लेकर क्या-क्या कहा.
जो रूट को लेकर क्या बोले स्मिथ?
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जो रूट को मौजूदा समय के सबसे शानदार बल्लेबाज के रूप में चुना है. स्मिथ ने रूट को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि सिर्फ भारत के खिलाफ सीरीज में ही नहीं, बल्कि पिछले लगभग दो सालों से वह कमाल का रहे हैं. 50 से 100 तक बड़े स्कोर बनाने की उसकी क्षमता कमाल की है. शायद एक ऐसी चीज थी जिसके कारण वह काफी समय टॉप पर बने हुए हैं. 50 को 100 में तब्दील करने की जो काबिलियत उनमें हैं वो किसी में नहीं है. यही कारण हैं कि वो इस समय बड़े स्कोर बना रहे हैं.'
ऑस्ट्रेलिया में शतक बकेल लिस्ट में शामिल
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 158 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.30 के औसत से 13543 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 39 शतक लगाए हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड आदि तमाम देशों में शतक लगाए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वह सेंचुरी नहीं बना पाए हैं. इसपर स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाना, उनकी बकेट लिस्ट में जरूर होगा.
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उसने ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बनाया है. इस बारे में काफी बात हुई है और मुझे यकीन है कि वह अपनी बकेट लिस्ट में भी इसे जरूर शामिल करना चाहेंगे. जैसा मैंने कहा, बल्लेबाजी के लिए, खासकर टॉप ऑर्डर बैटिंग के लिए, यह मुश्किल होने वाला है. एक ऑस्ट्रेलियाई नजरिए से उम्मीद है कि वह इस गर्मी में शतक नहीं बना पाएंगे. , लेकिन मुझे पता है कि वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यह पक्का है.'
ये भी पढ़ें:'बुमराह को एडजस्ट करना होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें:46 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ इमरान ताहिर का हौसला, CPL में घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत