/newsnation/media/media_files/2025/08/16/sanjay-manjrekar-on-jasprit-bumrah-2025-08-16-14-55-46.jpg)
sanjay manjrekar on jasprit bumrah Photograph: (social media)
Sanjay Manjrekar On Jasprit Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण 5 में से सिर्फ 3 मैच ही खेले. इसके कारण उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर क्रिकेट के गलियारों में बहस जारी है. इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बुमराह को लेकर बयान दिया है और कहा है कि बुमराह को एडजस्ट करना पड़ेगा.
क्या बोले संजय मांजरेकर?
जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. इसपर कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे हैं. ऐसे में संजय मांजरेकर कहां पीछे रहने वाले थे, अब उन्होंने भी बूम-बूम के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बयान दिया है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह को एडजस्ट करना चाहिए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट एडजस्ट नहीं करेगा.
मांजरेकर ने कहा, 'खेल हमेशा हमें आईना दिखाता है, चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें और चींजों से चिपके क्यों न रहें. ये अलग तरह की न्याय है कि हम वो दोनों टेस्ट मैच जीते जो बुमराह नहीं खेले.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब बड़े खिलाड़ियों को चुनने की बात है तो ये भारतीय क्रिकेटर्स के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात होनी चाहिए. इंडियन टीम के सिलेक्टर्स को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. ये सीरीज इनके लिए बड़ा सबक रही है और हमारे लिए भी. 2 टेस्ट जो भारत ने जीते उनमें न रोहित शर्मा थे, न विराट कोहली और न ही जसप्रीत बुमराह. ये मुझे खेल और जिंदगी के एक बहुत सच्चे पहलू की याद दिलाता है कि कोई भी महान नहीं है. इसी तरह भारत को बुमराह को भी मैनेज करना चाहिए.'
बुमराह नहीं हो सकते मुख्य गेंदबाज
वर्कलोड मैनेज की बात को आगे बढ़ाते हुए संजय मांजरेकर ने ये तक कह दिया कि जसप्रीत बुमराह आपके मुख्य गेंदबाज नहीं हो सकते, क्योंकि वह लगातार 2 मैच नहीं खेल सकते हैं. मांजरेकर ने कहा, 'यदि वह 2 लगातार मैच नहीं खेल सकते, कई बार इससे अधिक, तो वह आपके मुख्य गेंदबाज नहीं हो सकते. जो लोग मैच फिट हैं, खेलने को तैयार हैं उन्हें ही टीम में चुनना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: 'डॉग मीट खाया है, तभी से इतना भौंक रहा है', इरफान पठान ने बताया पुराना किस्सा, जब अफरीदी से हुई थी जुबानी जंग
ये भी पढ़ें: जीत के लिए चाहिए थे 4 रन, फिर बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा, जिसकी जमकर हो रही है तारीफ, सामने आया वीडियो