/newsnation/media/media_files/2025/08/16/phoebe-litchfield-2025-08-16-12-46-08.jpg)
जीत के लिए चाहिए थे 4 रन, फिर बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा, जिसकी जमकर हो रही है तारीफ, सामने आया वीडियो Photograph: (X)
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फीनिक्स वीमेंस हंड्रेड लीग का मुकाबला शानदार रहा. सुपरचार्जर्स ने फीनिक्स को 8 विकेटों से धूल चटा दी. जिसमें फीबी लीचफिल्ड का योगदान काफी अहम रहा. स्टार बैटर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
लीचफील्ड ने आखिर में कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. उन्होंने स्विच हिट में लाजवाब शॉट लगाया. जिसने उनकी टीम को जीत की मंजिल पर पहुंच गया.
फीबी लीचफिल्ड का लाजवाब शॉट
फीबी लीचफिल्ड ने बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ बीते दिन शानदार पारी खेली. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की खिलाड़ी ने 59 रन ठोके. उनकी ये पारी 28 गेंदों पर आई. जिसमें 11 चौके शामिल रहे. इस दौरान लीचफील्ड का स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा. अपनी इनिंग के दौरान वह नाबाद रहीं. साथ ही फीबी ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.
सुपरचार्जर्स को जीत के लिए जब 4 रन चाहिए थे, तब मिली टेलर ने फीबी लीचफिल्ड को मिडिल स्टंप की तरफ फ्लाइटेड डिलिवरी डाली. उनके बॉल डालने से पहले बाएं हाथ की बल्लेबाज ने राइट हैंड बैटर जैसा स्टांस ले लिया. उन्होंने स्विच हिट अंदाज में इस गेंद पर सामने की तरफ हवाई शॉट खेला. जो सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रनों के लिए गया. इस तरह सुपरचार्जर्स की टीम ने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो
टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
बर्मिंघम फीनिक्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 116 रन बनाए. उनकी ओर से एम अर्लोट (32) टॉप स्कोरर रहीं. वहीं सुपरचार्जर्स की गेंदबाजी की बात करें तो लिन्से स्मिथ और लूसी हिघम ने दो-दो विकेट हासिल किए.
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को जीत के लिए 117 रनों का छोटा लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने 26 गेंदें पहले ही हासिल कर लिया. फीबी लीचफिल्ड के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने 20 रनों का योगदान दिया. बर्मिंघम फीनिक्स के लिए एम अर्लोट और मिली टेलर के खाते में एक-एक विकेट आए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Four to win. Phoebe Litchfield does THIS 🤯#TheHundredpic.twitter.com/7vgQIOwcVZ
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
ये भी पढ़ें: India: भारत की बेटियों ने किया देश का नाम रौशन, 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया को किया पराजित