ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो

हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया, जो सीधा छक्के के लिए गया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट लगाया, जो सीधा छक्के के लिए गया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Harry Brook played a bizarre shot which went straight to the six video goes viral

ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेला गया मुकाबला बेहद शानदार रहा. इस मैच को सुपरचार्जर्स की टीम 36 रनों से जीतने में कामयाब रही. पहले खेलकर इस टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisment

जिसमें कप्तान हैरी ब्रूक का योगदान काफी अहम रहा. ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 221.42 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर एक हैरतअंगेज सिक्स जड़ा. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. 

हैरी ब्रूक ने लगाया हैरतअंगेज छक्का

हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में बीते 15 अगस्त को अपने एक शॉट की वजह से काफी सुर्खियां बटोरीं. ये वाकया बर्मिंघम फीनिक्स के तेज गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में हुआ. 74वीं गेंद राइट आर्म पेसर ने थोड़ी शॉर्ट पिच डाली. जिसपर ब्रूक ने रिवर्स स्कूप खेला. इस शॉट को खेलने के दौरान वह जमीन पर गिर पड़े. हालांकि इसके बावजूद उनके शॉट में इतनी ताकत थी, कि बॉल थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से छक्के के लिए गई.

इस शॉट को देखकर मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. वहीं खुद ब्रूक को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने यह कैसे किए. बता दें कि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 31 रन ठोके. उनकी पारी में दो चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान ब्रूक का स्ट्राइक रेट 221.42 का रहा. अपनी पारी के दौरान ये इंग्लिश बैटर नॉटआउट रहे. 

ये भी पढ़ें: Jacob Bethell: 21 साल के जैकब बेथेल का द हंड्रेड लीग में धमाल, एक ही ओवर में जड़ दिए इतने छक्के

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो बर्मिंघम फीनिक्स के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. हालांकि उनका यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया. पहले खेलकर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 193 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई बर्मिंघम की टीम जीत से 36 रन दूर रह गई. सुपरचार्जर्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मैथ्यू पॉट्स ने 3 विकेट हासिल किए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: India: भारत की बेटियों ने किया देश का नाम रौशन, 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया को किया पराजित

harry brook The Hundred The Hundred League Harry Brook The Hundred Harry Brook Six Harry Brook Six Video
Advertisment