/newsnation/media/media_files/2025/08/16/jacob-bethell-2025-08-16-08-55-04.jpg)
Jacob Bethell: 21 साल के जैकब बेथेल का द हंड्रेड लीग में धमाल, एक ही ओवर में जड़ दिए इतने छक्के Photograph: (X)
Jacob Bethell: द हंड्रेड लीग में बीते 15 अगस्त को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. लीड्स में नॉर्दन सुपरचार्जर्स और बर्मिंघम फिनिक्स आमने-सामने थी. इस मैच को सुपरचार्जर्स ने अपने नाम कर लिया. हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम ने फिनिक्स को 36 रनों से पराजित कर दिया.
इस मैच में बर्मिंघम के बल्लेबाज जैकब बेथेल ने काफी सुर्खियां बटोरीं. 21 वर्षीय युवा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने मिचेल सैंटनर के एक ही ओवर में छक्कों की बारिश कर दी.
जैकब बेथेल ने मचाया धमाल
इंग्लैंड के 'स्टारबॉय' जैकब बेथेल एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने मेंस हंड्रेड लीग में बीते दिन नॉर्दन सुपरचार्जर्स के खिलाफ मैच में तहलका मचा दिया. युवा बैटर ने मिचेल सैंटनर को लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए. 41वीं गेंद पर बेथेल ने सैंटनर को डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा. अगली बॉल लेफ्ट हैंड स्पिनर ने लेग स्टंप के बाहर डाली.
जिसे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर सिक्स के लिए भेजा. तीसरी गेंद मिचेल ने राउंड द विकेट स्लो डाली. जैकब बेथेल इसके लिए तैयार बैठे थे. उन्होंने अपना पिछला घुटना टेककर डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: England Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, बेन स्टोक्स नहीं, ये खिलाड़ी कप्तान
दो रनों से अर्धशतक से चूके
जैकब बेथेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 रन ठोके. उनकी ये पारी महज 23 गेंदों पर आई. जिसमें 5 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. साथ ही 21 वर्षीय बैटर का स्ट्राइक रेट 208.69 का रहा. हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक बनाने से महज 2 रनों से चूक गए.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जस ने 5 विकेट पर 193 रन बनाए. डेविड मलान ने 58 रनों की पारी खेली. जवाब में बर्मिंघम फिनिक्स 157 रनों तक ही पहुंच सकी. जैकब बेथेल की लाजवाब पारी बेकार चली गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣
— The Hundred (@thehundred) August 15, 2025
Jacob Bethell SMASHES three sixes in a row! 🤯#TheHundredpic.twitter.com/pGHbDz6jD1
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहली बार इन 2 खिलाड़ियों के बिना एशिया कप खेलेगी Team India, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन