/newsnation/media/media_files/2025/08/16/england-squad-2025-08-16-08-31-13.jpg)
England Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, बेन स्टोक्स नहीं, ये खिलाड़ी कप्तान Photograph: (X)
England Squad: इंग्लैंड का अगला मिशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज होगा. ये दोनों धुरंधर टीमें 2 सितंबर से एक दूसरे के विरुद्ध तीन एकदिवसीय व तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. इंग्लैंड इसकी मेजबानी करेगा.
आगामी सीरीज के लिए बीते दिन इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड की घोषणा कर दी. टीम की कमान एक बार फिर हैरी ब्रूक के हाथों में दी गई. वह वनडे और टी20 दोनों टीमों की अगुवाई करने वाले हैं.
हैरी ब्रूक करेंगे साउथ अफ्रीका की कप्तानी
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका 2 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. श्रृंखला का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. दूसरा मैच 4 सितंबर को लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा. 7 सितंबर को सीरीज का अंतिम मुकाबला साउथम्पटन में होगा. इसके बाद 10 सितंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. पहला मैच कार्डिफ होस्ट करेगा.
दूसरा मैच मैनचेस्टर में 12 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा टी20 14 सितंबर को खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी नॉटिंघम करेगा. हैरी ब्रूक को इन दोनों सीरीज के लिए टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया है. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड का परमानेंट व्हाइट बॉल कैप्टन भी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहली बार इन 2 खिलाड़ियों के बिना एशिया कप खेलेगी Team India, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इन धुरंधरों को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय व टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम जारी की है. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दोनों स्क्वॉड का हिस्सा हैं. जिनमें हैरी ब्रूक के अलावा रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जेमी स्मिथ प्रमुख हैं.
इंग्लैंड का स्क्वॉड इस प्रकार है
वनडे सीरीज: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.
टी20 सीरीज: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
THREE series 🏏
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
THREE squads 📝
White-ball action incoming! 👊
ये भी पढ़ें: Lionel Messi के बाद क्या भारत आने वाले हैं Cristiano Ronaldo? सामने आया बड़ा अपडेट, खुश हो जाएंगे फुटबॉल फैंस