/newsnation/media/media_files/2025/08/16/india-a-women-2025-08-16-08-01-15.jpg)
India: भारत की बेटियों ने किया देश का नाम रौशन, 15 अगस्त के दिन ऑस्ट्रेलिया को किया पराजित Photograph: (X)
India: पूरे भारत में बीते 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस खास मौके पर देश की बेटियां ऑस्ट्रेलिया में मुकाबले खेलने उतरी थी. ब्रिस्बेन में हुए इस मुकाबले में इंडिया ए वूमेन का सामना ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के साथ दूसरे वनडे में हुआ था. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था. जहां एक गेंद पहले विजेता घोषित हुआ. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को महज दो विकेटों से पराजित कर दिया.
इंडिया ए वूमेन ने दर्ज की जीत
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई मेजबान टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए ओपनर एलिसा हिली ने सबसे अधिक 91 रन ठोके. उनके अलावा आखिर में किम गर्थ ने 41 रनों की पारी खेली. इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मिन्नू मानी ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
वहीं साइमा ठाकोर के खाते में भी दो विकेट आए. 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई. उन्होंने अपने तीन विकेट 67 के स्कोर पर गंवा दिए. सलामी बल्लेबाजी यास्तिका भाटिया ने 66 रन जड़े. उनकी पारी में 9 चौके शामिल थे. वहीं कप्तान राधा यादव ने मिडिल ऑर्डर में 60 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. भारत ने 49.5 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहली बार इन 2 खिलाड़ियों के बिना एशिया कप खेलेगी Team India, एक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
2-0 की अजेय बढ़त बनाई
ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के खिलाफ दूसरे ओडीआई में जीत के साथ इंडिया ए वूमेन ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. राधा यादव की अगुवाई वाली टीम ने पहला मुकाबला 3 विकेटों से जीता था. टी20 श्रृंखला हारने के बाद इंडियन टीम ने शानदार वापसी की.
उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ उन्हीं के घर में वनडे सीरीज जीत ली. अब तीसरा मैच महज औपचारिकता भरा होगा. 17 अगस्त को दोनों टीमें श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Lionel Messi के बाद क्या भारत आने वाले हैं Cristiano Ronaldo? सामने आया बड़ा अपडेट, खुश हो जाएंगे फुटबॉल फैंस