46 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ इमरान ताहिर का हौसला, CPL में घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत

इमरान ताहिर क्रिकेट जगत में एक मिसाल हैं. वह 46 साल की उम्र में भी पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं. बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने गेंदबाजी से धमाल मचा दिया.

इमरान ताहिर क्रिकेट जगत में एक मिसाल हैं. वह 46 साल की उम्र में भी पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं. बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने गेंदबाजी से धमाल मचा दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Imran Tahir has not given up on cricket even at at the age of 46 shines in the CPL

46 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ इमरान ताहिर का हौसला, CPL में घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत Photograph: (X)

उम्र बस एक नंबर है. हम अक्सर यह सुनते हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर इसको जीते हैं. राइट आर्म लेग स्पिनर ने 46 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है. आजकल वह कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. उनके हाथों में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कमान हैं. बीते दिन सेंट किट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी 

Advertisment

इमरान ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया. इस बार भी वह इसी राह पर चल पड़े हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की. जिसमें ताहिर की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की अहम भूमिका रही.

दाएं हाथ के लेगब्रेक गुगली बॉलर ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिसमें राइली रूसो व अब्बास अफरीदी के विकेट शामिल रहे. इस दौरान ताहिर की इकोनॉमी महज 7.25 की रही. इस शानदार बॉलिंग की बदौलत गुयाना सेंट किट्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफल रही.

ये भी पढ़ें: ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो

गुयाना वॉरियर्स को मिली जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स टॉस जीतने में सफल रही. कप्तान इमरान ताहिर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई सेंट किट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 60 रन ठोके.

गुयाना की गेंदबाजी पर नजर डालें तो इमरान ताहिर के अलावा ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई इस टीम ने 2.4 ओवर रहते 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. बेन मैकडरमॉट ने 39 बॉल पर तूफानी अंदाज में 75 रन जड़ दिए. उनके अलावा शे होप ने भी 56 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई. मैकडरमॉट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: जीत के लिए चाहिए थे 4 रन, फिर बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा, जिसकी जमकर हो रही है तारीफ, सामने आया वीडियो

Imran Tahir Imran Tahir Stats Imran Tahir News Imran Tahir Age Imran Tahir Bowling Imran Tahir CPL CPL 2025
Advertisment