/newsnation/media/media_files/2025/08/16/imran-tahir-2025-08-16-14-10-48.jpg)
46 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ इमरान ताहिर का हौसला, CPL में घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत Photograph: (X)
उम्र बस एक नंबर है. हम अक्सर यह सुनते हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर इसको जीते हैं. राइट आर्म लेग स्पिनर ने 46 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है. आजकल वह कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. उनके हाथों में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कमान हैं. बीते दिन सेंट किट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी
इमरान ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया. इस बार भी वह इसी राह पर चल पड़े हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की. जिसमें ताहिर की कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की अहम भूमिका रही.
दाएं हाथ के लेगब्रेक गुगली बॉलर ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिसमें राइली रूसो व अब्बास अफरीदी के विकेट शामिल रहे. इस दौरान ताहिर की इकोनॉमी महज 7.25 की रही. इस शानदार बॉलिंग की बदौलत गुयाना सेंट किट्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो
गुयाना वॉरियर्स को मिली जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स टॉस जीतने में सफल रही. कप्तान इमरान ताहिर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई सेंट किट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 60 रन ठोके.
गुयाना की गेंदबाजी पर नजर डालें तो इमरान ताहिर के अलावा ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई इस टीम ने 2.4 ओवर रहते 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. बेन मैकडरमॉट ने 39 बॉल पर तूफानी अंदाज में 75 रन जड़ दिए. उनके अलावा शे होप ने भी 56 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई. मैकडरमॉट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
💚💛 Warriors Victorious! ❤️💚
— CPL T20 (@CPL) August 16, 2025
Guyana Amazon Warriors chase it down to win by 5 wickets 🎉🔥
Another big night at the #BiggestPartyInSport 🏏✨#CPL25#CricketPlayedLouder#SKNPvGAW#Sky365pic.twitter.com/SBBwRA2m6d
ये भी पढ़ें: जीत के लिए चाहिए थे 4 रन, फिर बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा, जिसकी जमकर हो रही है तारीफ, सामने आया वीडियो