Asia Cup 2025: इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार टीम को बनाया था चैंपियन

Asia Cup 2025: भारतीय टीम इस बार एशिया कप खेलने उतरेगी, तो तीन वरिष्ठ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पिछली बार भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Asia Cup 2025: भारतीय टीम इस बार एशिया कप खेलने उतरेगी, तो तीन वरिष्ठ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पिछली बार भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 Indian players won't be part of the Asia Cup 2025 who were in the last campaign

Asia Cup 2025: इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार टीम को बनाया था चैंपियन Photograph: (X)

Asia Cup 2025: गत विजेता भारत यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में ट्रॉफी डिफेंड करने उतरेगा. हालांकि उनके इस अभियान में टीम के तीन अहम खिलाड़ी नहीं होंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा 2023 एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. मगर इस बार वह नहीं खेलेंगे. दरअसल आगामी एशिया कप टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. वहीं कोहली, रोहित, जडेजा इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं.

विराट कोहली

Advertisment

विराट कोहली आगामी एशिया कप 2025 खेलते हुए नहीं दिखेंगे. उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट को अलविदा कह दिया. पिछली बार 2023 एशिया कप में कोहली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

36 वर्षीय बल्लेबाज पांच मैचों की 3 पारियों में 129 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 64.50 का रहा था. उनके बल्ले से एक शतक आया था. 122 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. 

ये भी पढ़ें: जीत के लिए चाहिए थे 4 रन, फिर बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा, जिसकी जमकर हो रही है तारीफ, सामने आया वीडियो

रोहित शर्मा

भारत ने 2023 एशिया कप का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. इसमें हिटमैन की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी जलवा देखने को मिला था. रोहित ने 6 मैचों की पांच पारियों में 48.50 के औसत से 194 रन बनाए.

रोहित ने तीन अर्धशतकीय पारियां निकली थीं. 74 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. विस्फोटक ओपनर के स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने 107.77 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की थी. रोहित शर्मा के बल्ले से 21 चौके व 11 छक्के आए. वह इस बार एशिया कप 2025 नहीं खेलेंगे. विराट की तरह रोहित भी टी20 फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं.

रविंद्र जडेजा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट के रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. जडेजा ने 2023 एशिया कप में छह मैच खेले थे. जिसमें लेफ्ट आर्म स्पिनर ने कुल 6 विकेट हासिल किए. 40 रन पर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. पिछले एशिया कप में वह इरफान पठान को पछाड़कर भारत के लिए टूर्नामेंट में लीडिंग विकेट टेकर बने.

ये भी पढ़ें: ऐसा शॉट आपने शायद ही देखा होगा, बल्लेबाज ने गिरते पड़ते लगाया अजीबोगरीब छक्का, वायरल हुआ वीडियो

Team India Virat Kohli Rohit Sharma asia-cup Ravindra Jadeja Asia Cup 2025 ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE
Advertisment