Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में हुई रनों की बरसात, ओवल इनविंसिबल्स ने अब तक का Highest स्कोर बना डाला

Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला हुआ. जिसमें ओवल इनविंसिबल्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.

Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला हुआ. जिसमें ओवल इनविंसिबल्स ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला.

author-image
Raj Kiran
New Update
Oval Invincibles set the highest score ever in the mens hundred  which is a new record

Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में हुई रनों की बरसात, ओवल इनविंसिबल्स ने अब तक का Highest स्कोर बना डाला Photograph: (X)

Men's Hundred: इंग्लैंड में चल रही मेंस हंड्रेड लीग में बीते 16 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के बीच मैच नंबर-16 खेला गया. जहां रनों की बारिश देखने को मिली. द ओवल में आयोजित इस मुकाबले को ओवल जीतने में कामयाब रही. सैम बिलिंग्स की अगुवाई वाली टीम ने वेल्श को 83 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. जॉर्डन कॉक्स को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Advertisment

ओवल इनविंसिबल्स ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर

वेल्श फायर के खिलाफ मैच में ओवल इनविंसिबल्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. उनकी शुरुआत बेहद ताबड़तोड़ रही. ओपनर विल जैक्स और तवांदा मुयेये ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन जोड़े. जैक्स ने 28 गेंदों पर 38 व तवांदा ने 15 गेंदों पर 33 रन ठोके. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जॉर्डन कॉक्स ने तबाही मचा दी. उन्होंने महज 29 गेंदों का सामना करके 86 रन ठोके. 

जॉर्डन ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 3 चौके व 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 296.55 का रहा. सैम करन ने 19 गेंदों पर 34 व डॉनोवन फरेरा ने 6 गेंदों पर 18 रन जड़ दिए. इन पारियों की बदौलत ओवल ने 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया. ये द हंड्रेड लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

ये भी पढ़ें: Australia Champions: टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम, लगातार तीसरी सीरीज पर किया कब्जा

विशाल अंतर से मुकाबला किया अपने नाम

227 रनों के लगभग नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर ने केवल 12 के स्कोर पर अपने दो शुरुआती विकेट गंवा दिए. कप्तान जॉनी बेयरस्टो ने विकेटों के पतझड़ के बीच बेहतरीन बल्लेबाजी की. अनुभवी खिलाड़ी ने 28 गेंदों का सामना करके 50 रन बनाए.

जिसमें 5 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. ल्यूक वेल्स ने 18 गेंदों पर 29 व टॉम कोहलर कैडमोर ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए. हालांकि ये पारियों काफी नहीं थी. आखिर में वेल्श 93 गेंदों पर ही 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ओवल इनविंसिबल्स के लिए टॉम करन ने 4 विकेट झटके.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार टीम को बनाया था चैंपियन

Jordan Cox Oval Invincibles The Hundred Tournament The Hundred League The Hundred Men's Hundred 2025 Men's Hundred
Advertisment