/newsnation/media/media_files/2025/08/17/lauren-bell-2025-08-17-10-18-15.jpg)
Lauren Bell: कौन हैं द हंड्रेड लीग में रिकॉर्ड बनाने वाली लॉरेन बेल? खूबसूरती में हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात Photograph: (X)
Lauren Bell: लॉरेन बेल इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने वीमेंस हंड्रेड लीग में बीते दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस लीग में 50 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. उनसे पहले किसी ने भी यह कारनामा नहीं किया था.
बेल ने साउदर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. 24 वर्षीय खिलाड़ी अपनी खूबसूरती के लिए बेहद मशहूर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
लॉरेन बेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
साउदर्न ब्रेव की ओर से वीमेंस हंड्रेड लीग खेलने वाली लॉरेन बेल अब टूर्नामेंट की लीडिंग विकेट टेकर बन गई हैं. साथ ही वह पहली बॉलर हैं, जिन्होंने हंड्रेड लीग में 50 या अधिक विकेट हासिल किए. राइट आर्म पेसर ने अब तक कुल 36 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 51 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 16.07 का है. जिसे काफी बेहतरीन माना जाएगा.
वहीं लॉरेन बेल की इकोनॉमी की बात करें तो उन्होंने 7.15 के दर से रन दिए हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में ये इकोनॉमी लाजवाब है. इंग्लिश पेसर ने दो बार एक मैच में चार विकेट लिए हैं. 10 रनों पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. लॉरेन ने 688 गेंदें डाली हैं. जिसमें उन्हें 820 रन लगे हैं.
ये भी पढ़ें: पांच गेंदों पर 4 छक्के, गेंदबाज की आई शामत, बल्लेबाज ने नहीं छोड़ी कोई कसर, सामने आया वीडियो
अपनी खूबसूरती के लिए हैं मशहूर
लॉरेन बेल की गिनती सबसे खूबसूरत वीमेंस क्रिकेटर्स में होती हैं. सुंदरता के मामले में वह बड़ी-बड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे दें. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भारी तादाद में है. इंग्लैंड की खिलाड़ी को सोशल मीडिया के इस प्लैटफॉर्म पर सात लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
युवा खिलाड़ी ने 2022 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट, 24 वनडे व 36 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. तीनों फॉर्मैट को मिलाकर उनके नाम 106 विकेट दर्ज हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Fresh from being the first player to 5️⃣0️⃣ wickets 🔥#TheHundredpic.twitter.com/4mnNh6IBWm
— The Hundred (@thehundred) August 16, 2025
ये भी पढ़ें: Men's Hundred: द हंड्रेड लीग में हुई रनों की बरसात, ओवल इनविंसिबल्स ने अब तक का Highest स्कोर बना डाला