हेड कोच ने सबके सामने बता दी बाबर आजम की वो कमजोरी, जिसके कारण एशिया कप टीम से हुए हैं बाहर

Babar Azam Why Not Selected In Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए चुनी पाकिस्तान टीम में बाबर आजम को क्यों नहीं चुना गया? इसका जवाब हेड कोच ने दिया है.

Babar Azam Why Not Selected In Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए चुनी पाकिस्तान टीम में बाबर आजम को क्यों नहीं चुना गया? इसका जवाब हेड कोच ने दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
head coach mike hesson reveal reason why babar azam not selected in asia cup squad 2025

head coach mike hesson reveal reason why babar azam not selected in asia cup squad 2025 Photograph: (social media)

Babar Azam Why Not Selected In Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. इसके बाद से ही हर क्रिकेट फैन के जहन में सवाल है कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया होगा? क्या पीसीबी इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से आगे बढ़ चुकी है? इस मामले पर अब पाकिस्तान के वाइट बॉल टीम हेड कोच माइक हेसन का बयान सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि PCB ने ये फैसला क्यों लिया.

माइक हेसन ने बताई बाबर आजम को बाहर करने की वजह

Advertisment

बाबर आजम को वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान के टी20I कप्तान के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था, लेकिन महज़ 15 महीनों में ही उन्हें इस फॉर्मेट में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर किए जाने के बाद, बाबर जिन्हें कुछ समय पहले ही ICC द्वारा टी20I में नंबर 1 रैंकिंग दी गई थी. उन्हें एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया. 

इसपर पाकिस्तान के वाइट बॉल टीम के हेड कोच माइक हेसन ने उस कारण का खुलासा किया है, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'बाबर आजम के पास BBL में खेलकर खुद को साबित करने का मौका है. जिससे ये लग सके कि वह टी20 इंटरनेशनल मैचों के हिसाब से जरुरी सुधार कर रहे हैं. बाबर एक अच्छे और होनहार खिलाड़ी हैं. मगर उन्हें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है. जैसे स्पिन के खिलाफ उनका लो स्ट्राइक रेट और धीमा प्रदर्शन.'

ट्राई सीरीज में भी आगा करेंगे कप्तानी

रविवार को पीसीबी ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जो एशिया कप के साथ-साथ अपकमिंग टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भी है. एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. मगर, टूर्नामेंट से पहले, सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेलेगी.

बाबर आजम के टी-20 आंकड़े

पाकिस्तान के लिए 128 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें 129.22 और 39.83 के औसत से 4223 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए. बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम.

ये भी पढ़ें:Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर

ये भी पढ़ें:सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत

sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM पाकिस्तान क्रिकेट टीम Babar azam Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment