/newsnation/media/media_files/2025/08/18/sarfaraz-khan-smashed-century-in-buchi-babu-first-match-for-mumbai-play-138-runs-inning-2025-08-18-16-37-07.jpg)
sarfaraz khan smashed century in buchi babu first match for mumbai play 138 runs inning Photograph: (social media)
Sarfaraz Khan Century: इंग्लैंड दौरे पर खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सरफराज खान को नहीं चुना गया था, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसी पारी खेली है, जो भारतीय चयनकर्ताओं के लिए बड़ा मैसेज है. बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक लगाया. उनकी इस पारी के बाद से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है.
सरफराज खान ने लगाया तूफानी शतक
सरफराज खान ने सोमवार को बुची बाबू ट्रॉफी में मुंबई के लिए धमाकेदार शतक जड़कर बीसीसीआई चयनकर्ताओं को एक और बड़ा संदेश दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में नहीं चुने गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 92 गेंदों में शतक जड़कर शानदार फॉर्म में दिखे.
सरफराज उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब मुंबई 98/3 पर संघर्ष कर रही थी और उन्होंने गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी. यह बल्लेबाज हाल ही में अपने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सुर्खियों में रहा और एशिया कप 2025 के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खुद को एक विकल्प के रूप में साबित करना चाहेगा.
🚨 SARFARAZ KHAN 138*(114) RETIRED HURT IN BUCHI BABU TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
- What a dream start to the season for Sarfaraz Khan. 🙇 pic.twitter.com/cnIaLGKmJT
सबका ध्यान खींचा अपनी ओर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI सिलेक्टर्स ने सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन अपने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण यह युवा खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया. लेकिन, अब उन्होंने तूफानी पारी खेलकर आने वाली टेस्ट सीरीज की रेस में एक बार फिर खुद को शामिल कर लिया है.
बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरुआत ही सरफराज ने 138 रन की शतकीय पारी के साथ की है. अब वह घरेलू टूर्नामेंट में इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर आगे भी रन बनाकर अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में देखना चाहता है पूर्व क्रिकेटर, कहा-'इसके हकदार हैं श्रेयस अय्यर'
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा अब बरकरार, जो तोड़ सकता था उसे तो टीम में ही नहीं मिली जगह