/newsnation/media/media_files/2025/08/18/shreyas-iyer-on-aakash-chopra-2025-08-18-14-22-20.jpg)
Shreyas Iyer On Aakash Chopra Photograph: (social media)
Shreyas Iyer On Aakash Chopra: एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. इससे पहले श्रेयस अय्यर के नाम पर काफी चर्चा हो रही है कि उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाएगा या फिर नहीं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि श्रेयस को एशिया कप टीम में चुना जाना चाहिए या नहीं?
श्रेयस अय्यर पर क्या बोले आकाश चोपड़ा?
भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 टीम में चुने जाने की सिफारिस की है. उनका कहना है कि अय्यर ने चैंपियन टॉफी 2025 और फिर आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था. नतीजन, वह एशिया कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं.
चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'श्रेयस अय्यर के बारे में बात करना जरूरी है क्योंकि जब हम चैंपियंस ट्रॉफी देख रहे थे, तो बीच के ओवरों में उनसे बेहतर कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं था. वह विपक्षी टीम पर आक्रमण कर रहे थे. वह जब चाहें बाउंड्री लगा रहे थे और दूसरे छोर पर बल्लेबाज पर से दबाव कम कर रहे थे.'
'उसके बाद आईपीएल आया, जिसमें काफी दबाव था. यह श्रेयस अय्यर का अब तक का सबसे अच्छा आईपीएल सीजन था. हमने बार-बार देखा है कि टी20 टीम का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर होता है. हमने वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और सभी के साथ ऐसा देखा है. अगर हम इस नज़रिए से देखें, तो श्रेयस अय्यर खेलने के हक़दार हैं.'
ऐसे हैं अय्यर के टी-20 आंकड़े
9 सितंबर से शुरू होने वाला एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर के टी-20 रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो उन्होंने भारत के लिए 51 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.12 की स्ट्राइक रेट और 30.66 के औसत से 1104 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने कर दिया है वो काम, जो गौतम गंभीर को है काफी पसंद, अब एशिया कप टीम में जगह मिलना लगभग तय
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव VS सलमान आगा, कैप्टेंसी रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? एशिया कप से पहले जान लीजिए