सूर्यकुमार यादव VS सलमान आगा, कैप्टेंसी रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? एशिया कप से पहले जान लीजिए

Suryakumar Yadav vs Salman Agha Captaincy Record Comparison: आइए आपको बताते हैं एशिया कप में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा की कप्तानी के आंकड़ों के बारे में बताते हैं.

Suryakumar Yadav vs Salman Agha Captaincy Record Comparison: आइए आपको बताते हैं एशिया कप में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा की कप्तानी के आंकड़ों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suryakumar Yadav vs Salman Agha Captaincy Record Comparison

Suryakumar Yadav vs Salman Agha Captaincy Record Comparison Photograph: (social media)

Suryakumar Yadav vs Salman Agha Captaincy Record Comparison: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम तो घोषित हो गई है, जिसमें सलमान अली आगा को कप्तान चुना गया है. वहीं, भले ही अभी भारतीय टीम का ऐलान न हुआ हो, लेकिन ये तय ही है कि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिलेगी. तो आइए एशिया कप शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि भारतीय कप्तान सूर्या या फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान, किसके कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स ज्यादा बेहतर हैं.

सूर्यकुमार यादव के कैप्टेंसी रिकॉर्ड?

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने 2023 से अब तक कुल 22 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने 17 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई रहा है. इस तरह भारतीय कप्तान सूर्या का विनिंग प्रतिशत 77.27 है.

वहीं, सूर्यकुमार यादव के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 83 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 167 की स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 तूफानी शतक और 21 अर्धशतक आए हैं.

सलमान अली आगा के कैप्टेंसी रिकॉर्ड?

सलमान अली आगा पिछले कुछ वक्त से टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 2024-2025 अभी तक उन्होंने 18 टी-20आई मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 9 मैच जीते हैं और 9 मैचों में हार का सामना किया है. इस दौरान उनका विनिंग प्रतिशत 50%है.

बल्लेबाजी आंकड़ों की बात करें, तोसलमान ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 20 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 115.85 की स्ट्राइक रेट और 27.14 के औसत से 380 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे.

भारत VS पाकिस्तान किसके कप्तान का पलड़ा है भारी?

जहां, भारतीय टी-20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव का विनिंग प्रतिशत 77.27 है. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का विनिंग प्रतिशत 50% है. तो जाहिर सी बात है, इस मामले में भारतीय कप्तान का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें:हेड कोच ने सबके सामने बता दी बाबर आजम की वो कमजोरी, जिसके कारण एशिया कप टीम से हुए हैं बाहर

ये भी पढ़ें:सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत

IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup सूर्यकुमार यादव एशिया कप भारत-पाकिस्तान
Advertisment