रिंकू सिंह ने कर दिया है वो काम, जो गौतम गंभीर को है काफी पसंद, अब एशिया कप टीम में जगह मिलना लगभग तय

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने एशिया कप टीम में जगह बनाने के लिए एक खास कारनामा कर दिया है, जो गौतम गंभीर को काफी पसंद आएगा.

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने एशिया कप टीम में जगह बनाने के लिए एक खास कारनामा कर दिया है, जो गौतम गंभीर को काफी पसंद आएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rinku Singh took wicket in first ball of up t20 just before asia cup 2025 team selection

Rinku Singh took wicket in first ball of up t20 just before asia cup 2025 team selection Photograph: (social media)

Rinku Singh: एशिया कप 2025के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है. ऐसे में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. इसी बीच अब रिंकू सिंह ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद अब उन्हें एशिया कप की टीम में मौका मिलना लगभग तय ही लग रहा है.

रिंकू सिंह ने किया गजब कारनामा

Advertisment

रिंकू सिंह एक तूफानी फिनिशर तो हैं ही, लेकिन अब यूपी टी-20 लीग के पहले ही मैच में उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. लीग का पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह की बल्लेबाजी तो नहीं आई, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

कानपुर सुपरस्टार के खिलाफ खेले गए मैच में कुल दो ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया. खास बात यह रही कि उन्होंने पावरप्ले में एक ओवर और फिर पारी का आखिरी ओवर भी डाला. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर सभी को चौंका दिया. ये बात तो सभी जानते हैं कि गौतम गंभीर उन बल्लेबाजों को प्राथमिकता देते हैं, जो गेंदबाजी भी करते हैं. ऐसे में अब रिंकू का एशिया कप में चुना जाने के चांसेस बढ़ गए हैं.

रिंकू सिंह की टीम ने जीता पहला मैच

मैच की बात करें, तो कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिज्वी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई मेरठ मैवरिक्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बोर्ड पर लगा दिए, जिसमें सबसे बड़ी पारी मैधव कॉशिक ने खेली, जिन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 95 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. 

जवाब में 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रनों ही बना सकी, जिसमें कप्तान समीर रिज्वी का सबसे अहम योगदान (45) रहा. इस दौरान उन्होंने 36 गेंद पर 45 रन बनाए. इस तरह यूपी टी-20 लीग के पहले ही मैच में 86 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव VS सलमान आगा, कैप्टेंसी रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? एशिया कप से पहले जान लीजिए

ये भी पढ़ें:Asia Cup: पिछले साल ऐसा रहा था एशिया कप में भारत का प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार जीते थे इतने मैच

sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup Rinku Singh रिंकू सिंह गौतम गंभीर यूपी टी-20
Advertisment