Asia Cup: पिछले साल ऐसा रहा था एशिया कप में भारत का प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार जीते थे इतने मैच

Asia Cup: 2023 एशिया कप में टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा था. उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इस टीम ने एक के बाद एक कई मुकाबले जीते थे.

Asia Cup: 2023 एशिया कप में टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा था. उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इस टीम ने एक के बाद एक कई मुकाबले जीते थे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Indias journey to lift asia cup 2023 trophy

Asia Cup 2025: पिछले साल ऐसा रहा था एशिया कप में भारत का प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार जीते थे इतने मैच Photograph: (X)

Asia Cup: भारत यूएई में होने वाले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 में खिताब बचाने उतरेगी. जो उन्होंने पिछली बार 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. मेन इन ब्लू ने इस दौरान अपना दबदबा कायम किया था. वह फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में हराकर चैंपियन बनी थी. टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्रुप-ए में मौजूद इस टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हुई थी.

भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप-ए 

Advertisment

ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. 2 सितंबर, 2023 को पल्लेकल में आयोजित ये मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली.

वहीं ईशान किशन ने भी 82 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए. इसके बाद बारिश ने दस्तक दे दी. तय समय पर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका. जिसके चलते मैच को कैंसिल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर

भारत बनाम नेपाल, ग्रुप-ए 

दूसरे मैच में भारत का सामना नेपाल के साथ हुआ. ये मैच भी वर्षा से प्रभावित रहा था. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने आई नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई. आसिफ शेख ने 58 व सोमपाल कमी ने 48 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजी पर नजर डालें तो रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए.

जवाब में इंडियन टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे इंडिया ने 10 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 59 बॉल पर 74 व शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 67 रन ठोके.

भारत बनाम पाकिस्तान, सुपर-4

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई. रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58, विराट कोहली ने 122 व केएल राहुल ने 111 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए. जवाब में पाक टीम 32 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई. इंडिया ने 228 रनों से मैच जीत लिया. कुलदीप यादव ने 5 विकेट हासिल किए.

भारत बनाम श्रीलंका, सुपर-4

श्रीलंका के विरुद्ध सुपर-4 के मुकाबले में इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हालांकि वह 49.1 ओवर में महज 213 रन बनाकर सभी 10 विकेट गंवा बैठी. चेज करने आई श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर ही सिमट गई. भारत ने 41 रनों से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली.

भारत बनाम बांग्लादेश, सुपर-4

बांग्लादेश के खिलाफ औपचारिकता भरे मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी. उन्होंने बांग्लादेश को 265 रनों पर रोक दिया. कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. जवाब में भारत लक्ष्य से 6 रन पहले ऑलआउट हो गई. बांग्लादेशी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

भारत बनाम श्रीलंका, फाइनल

फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. हालांकि उनपर मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे. भारतीय तेज गेंदबाज ने सात ओवर के स्पेल में महज 21 रन देकर 6 विकेट झटके. श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रनों के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गई. भारत ने 10 विकेट खोकर न केवल मैच जीता, बल्कि एशिया कप पर भी कब्जा कर लिया. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पूर्व दिग्गज ने एशिया कप के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, ऋषभ पंत और यशस्वी को नहीं दी जगह

Team India Rohit Sharma Indian Cricket team asia-cup indian team Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE
Advertisment