रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा अब बरकरार, जो तोड़ सकता था उसे तो टीम में ही नहीं मिली जगह

रोहित शर्मा का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड एशिया कप में टूटने वाला था, लेकिन वो बल्लेबाज अब एशिया कप में खेलेगा ही नहीं, जो रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब था.

रोहित शर्मा का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड एशिया कप में टूटने वाला था, लेकिन वो बल्लेबाज अब एशिया कप में खेलेगा ही नहीं, जो रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब था.

author-image
Sonam Gupta
New Update
babar azam not picked in asia cup squad so he can not break rohit sharma most t20i runs world record

babar azam not picked in asia cup squad so he can not break rohit sharma most t20i runs world record Photograph: (social media)

Rohit Sharma World Record: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जिसमें एशिया की 8 टीमें एक्शन में नजर आएंगी. इस टूर्नामेंट के लिए जब पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ, तभी क्लीयर हो गया था कि रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बरकरार ही रहने वाला है, क्योंकि जो खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब था, वो तो अब एशिया कप में खेलेगा ही नहीं.

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा बरकरार

Advertisment

रोहित शर्मा के जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की हम बात कर रहे हैं, वो है टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने का... जी हां, T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है. रोहित ने 2007-2024 तक भारत के लिए 159 टी-20 मैच खेले, जिसमें 140.89 की स्ट्राइक रेट और 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक निकले. उनका बेस्ट स्कोर 121* रनों का रहा. मगर, रोहित टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए अब वह इस बार एशिया कप में खेलते नजर नहीं आने वाले हैं.

टीम में चुने ही नहीं गए बाबर आजम

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने 128 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129.22 की स्ट्राइक रेट और 39.68 के औसत से 4223 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए.

बाबर आजम रोहित के सबसे अधिक टी-20आई रनों से सिर्फ 8 रन दूर हैं. ऐसे में वह 9 रन बनाते ही हिटमैन से आगे निकल जाएंगे, लेकिन अब चूंकि उन्हें अपकमिंग एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम में चुना ही नहीं गया है, तो ऐसे में रोहित का रिकॉर्ड बने रहना तय ही है. आपको बता दें, एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसमें भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा.

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने कर दिया है वो काम, जो गौतम गंभीर को है काफी पसंद, अब एशिया कप टीम में जगह मिलना लगभग तय

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पिछले साल ऐसा रहा था एशिया कप में भारत का प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार जीते थे इतने मैच

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Babar azam रोहित शर्मा बाबर आजम most t20i runs
Advertisment