Asia Cup: रोहित शर्मा का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जो तोड़ सकते थे सिर्फ बाबर आजम, पाकिस्तान ने छिन लिया मौका

Asia Cup 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. बाबर आजन (Babar Azam) इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बेहद ही करीब हैं, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया.

Asia Cup 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. बाबर आजन (Babar Azam) इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बेहद ही करीब हैं, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup Records

Asia Cup Records Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज हो रहा है. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. बाबर के नहीं होने से रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटने से फिलहाल बच गया. 

रोहित शर्मा ने बनाए हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

Advertisment

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है. रोहित ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.05 के औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 4231 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. रोहित के इस रिकॉर्ड के सबसे करीब पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, लेकिन बाबर पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान के टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. यहां तक की उन्हें एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. 

बाबर आजम रोहित से महज 9 रन ही पीछे

बाबर आजम (Babar Azam) ने अब तक 128 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4223 रन बनाए हैं. यानी वो रोहित शर्मा से सिर्फ 9 रन पीछे हैं. एशिया कप में बाबर रोहित को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अब आगे बाबर को टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला, तो वो रोहित का ये रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगे. 

रोहित, बाबर और कोहली ने ही बनाए हैं चार हजार से ज्यादा रन

रोहित शर्मा और बाबर आजम के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4188 बनाए हैं. यानी अब सिर्फ बाबर आजम ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं, क्योंकि विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इन तीनों के अलावा फिलहाल कोई बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित का ये रिकॉर्ड कौन ध्वस्त करता है. 

यह भी पढ़ें:  41 साल में 16 बार खेला गया Asia Cup, 18 बार हुई भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, लेकिन दोनों टीमों के बीच कभी नहीं हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान किसके ओपनर हैं ज्यादा खतरनाक? आंकड़े देख समझ जाएंगे आप

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma asia-cup Babar azam बाबर आजम Asia Cup 2025 एशिया कप रोहित शर्मा
Advertisment