/newsnation/media/media_files/2025/08/17/ind-vs-pak-head-to-head-in-asia-cup-2025-08-17-23-15-31.jpg)
IND vs PAK Head to Head in Asia Cup Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड का सबको इंतजार है. एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का कभी आमना-सामना नहीं हुआ है.
एशिया कप के फाइनल में कभी नहीं हुई भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 1984 में हुई थी. इन 41 सालों में 16 बार एशिया कप का आयोजन किया जा चुका है, लेकिन हैरान करने वाली बात है यह कि एशिया कप के फाइनल में आज तक भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं हुई है. जबकि टीम इंडिया ने 11 बार सबसे ज्यादा एशिया कप की फाइनल खेलने वाली टीम है, लेकिन भारत का पाकिस्तान से कभी फाइनल में सामना नहीं हुआ.
भारत ने 11 बार में से 9 बार श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मैच खेला है. वहीं 2 बार बांग्लादेश से भारत की भिड़ंत हुई है. पाकिस्तान की बात करें तो वो 5 बार फाइनल खेला है, जिसमें 4 बार श्रीलंका और एक बार बांग्लादेश से सामना हुआ है.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का हेडटूहेडरिकॉर्ड
एशिया कप में वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों मिलाकर 18 बार भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान 10 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. जबकि 6 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. भारत ने एशिया कप 2023 में आखिरी बार पाकिस्तान को हराया था. तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल किया था. यह एशिया कप के इतिहास में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बाबर-रिजवान की जगह अब कौन करेगा ओपनिंग? एशिया कप में ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा - हमारे पास भारत को हराने की काबिलियत